AUS vs SA: विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के इडेन गार्डेन में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है जिसमें फाइनल का टिकट पाने के लिए दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएंगी. दोनों टीमों ने विश्व कप के लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
दोनों ने 9 में से 7 मैच जीते हैं. बेहतर रन रेट की वजह से अफ्रीका दूसरे तथा ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. अफ्रीका लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है इसलिए मैच में उसका आत्मविश्वास काफी उपर रहेगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी इस मैच में पलटवार को तैयार है.
AUS vs SA: टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने चुनी बल्लेबाजी
कोलकाता के इडेन गार्डेन में टॉस के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के टेंबा बवूमा पहुँचे. सिक्का साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा जिसके बाद टेंबा बवूमा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. अफ्रीकी कप्तान का ये फैसला सीधे तौर पर उनकी टीम की ताकत के मद्देनजर लिया गया है। क्योंकि अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले 7 मैचों में 300 से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है।
वहीं चेज करते हुए इस टीम को 2 मैचों में हार भी मिली थी। बात की जाए प्लेइंग एलेवन की तो टेंबा बवूमा ने लुंगी एंगीडी को बाहर कर तबरेज शम्सी को शामिल किया है। वहीं दूसरी ओर पैट ऑस्ट्रेलिया की मुख्य एलेवन में मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को दोबारा शामिल कर लिया है।
AUS vs SA: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
पैट कमिंस (कप्तान), जोश इंग्लिस, डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रसी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोट्ज़ी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.
AUS vs SA: हेड टू हेड
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अबतक 109 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें साउथ अफ्रीका ने 55 मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया को 50 मैचों में जीत मिली है. 1 मैच का परिणाम नहीं आया है जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. इस आंकड़े के मुताबिक साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. वहीं वनडे विश्व कप में ये दोनों टीमें अबतक 7 बार आमने सामने आई हैं और दोनों ने 3-3 मैच जीते हैं और 1 मैच बराबरी पर छूटा है.
ये भी पढ़ें- अगर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मैच हुआ रद्द तो इस दिन खेला जाएगा मुकाबला, ICC ने किया रिजर्व-डे का ऐलान
ये भी पढ़ें- ‘जाकर आशीर्वाद लो…’, सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, कैसे ड्रेसिंग रूम में पहले ही दिन बना था विराट कोहली का पोपट