ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया। यह मैच केवल 2 दिन तक ही चल सका। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को गाबा की इस पिच पर 6 विकेट से मात दी। मैच खत्म होने के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने इस पिच की आलोचना की और इसके खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया भी दी। भले ही इस मुकाबले को कंगारू टीम ने अपने नाम कर लिया हो, लेकिन अब पूरी दुनिया में इस टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और अब इस मामले में आईसीसी की भी एंट्री हो गई है।
गाबा की पिच पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच पहला मुकाबला गाबा की पिच पर खेला गया। यह मुकाबला महज दो दिन के भीतर ही खत्म हो गय। इसके बाद इस पिच को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी जारी है। इसी बीच आईसीसी के एक पैनल ने पिच को लेकर बड़ा फैसला सुना दिया है। इस पर ऑफिशियल बयान जारी करते हुए आईसीसी ने कहा ,
“कुल मिलाकर इस टेस्ट मैच में गाबा की पिच गेंदबाजों के पक्ष में ज्यादा थी। गेंद में अतिरिक्त उछाल था और कभी कभार ज्यादा सीम मूवमेंट था। दूसरे दिन कई गेंदे नीचे रह गईं। इससे बल्लेबाजों को साझेदारी बनाने में परेशानी आई। आईसीसी की गाइडलाइंस के तहत इसमें बल्ले और गेंद के बीच में बराबर की प्रतिस्पर्धा नहीं थी इसलिए मैं इस पिच को औसत से कम की रेटिंग देता हूं।”
बता दें कि यदि किसी देश की इंटरनेशनल पिच को 5 डिमेरिट अंक मिल जाते हैं तो उस मैदान पर अगले 12 महीने यानि एक साल तक कोई भी मुकाबला नहीं खेला जा सकता है। फिलहाल, गाबा की पिच को एक अंक दिया गया है।
34 के स्कोर का पीछा करने में ऑस्ट्रेलिया के छूटे थे पसीने
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले गए पहले मुकाबले की पहली पारी में अफ्रीकी टीम 152 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 218 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में अफ्रीकाई टीम महज 99 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 34 रनों की जरूरत थी।
लेकिन, इस लक्ष्य का पीछा करने में कंगारू टीम के पसीने छूट गए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने मेजबान टीम के 4 खिलाड़ियों को आउट किया। चारो विकेट तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा के खाते में आए। कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की अजय बढ़त बना ली है।