AUS vs SA Highlights: 5 बार की विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अबतक एक बुरे सपने की तरह गुजर रहा है। भारत के हाथों पहली हार मिलने के बाद से ही ये टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आई है। आज यानि 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA Highlights) टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए उतरी थी।
पैट कमिंस ने टॉस जीतकर प्रोटियाज को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया, जहां क्विंटन डिकॉक(109) और एडन मारक्रम(56) के बूते बोर्ड पर 311 रन लगाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 177 रन पर ही सिमट कर रह गई। वहीं अब लगातार 2 हार के बाद ये टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।
AUS vs SA Highlights: दक्षिण अफ्रीका की पारी - 311/7
टेंबा बवूमा और क्विंटन डिकॉक ने की मजबूत शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका को कप्तान टेंबा बवूमा और क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की
टेंबा बवूमा के रूप में लगा पहला झटका
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 20वें ओवर में टेंबा बवूमा के रूप में लगा, उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपनाा विकेट गंवाया। उन्होंने 55 गेंदों में 35 रन बनाए।
AUS vs SA Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने छोड़े 6 कैच
29.2 ओवर पर एडन मारक्रम को जीवनदान मिला। गेंदबाज पैट कमिंस ने फॉलो थ्रू में एक आसान कैच टपकाया। उस समय वे 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके अलावा मार्कस स्टॉइनिस, मिचेल स्टार्क, शॉन एबट समेत पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम का दिन फील्डिंग में बेहद साधारण रहा उन्होंने कुल 6 कैच इस मैच में छोड़े।
क्विंटन डिकॉक ने जमाया शतक
क्विंटन डिकॉक ने 29.5 ओवर में अपना शतक पूरा किया,ये वर्ल्ड कप 2023 में उनका लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेली।
डिकॉक ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी
35वें ओवर की 5वीं गेंद पर क्विंटन डिकॉक आउट हुए, ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया। लेकिन शरीर से संपर्क करते हुए गेंद विकेटों में जाकर लगी। डिकॉक ने 106 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली।
जोश हेजलवुड के 1 ओवर में आए 14 रन
हेनरिक क्लासेन और एडन मारक्रम ने 38वें ओवर में जोश हेजलवुड को आड़े हाथ लेते हुए 1 ओवर में 14 रन कूट डाले। जिसमें 1 चौक मारक्रम तो 2 चौके क्लासेन ने जड़े।
AUS vs SA Highlights: 41 गेंदों में एडन मारक्रम ने पूरा किया अपना अर्धशतक
43वें ओवर में एडन मारक्रम ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ये कीर्तिमान हासिल करने में सिर्फ 41 गेंदों का सामना किया, वहीं इस ओवर में उन्होंने एडम जैम्पा को 3 लगातार चौके जड़कर 14 रन भी बटोरे
पैट कमिंस ने एडन मारक्रम को किया चलता
फिफ्टी के तुरंत बाद एडन मारक्रम 44वें ओवर की पहली गेंद पर पैट कमिंस का शिकार हुए। उन्होंने 44 गेंदों में 56 रन का अहम योगदान दिया।
जोश हेजलवुड ने किया हेनरिक क्लासेन का शिकार
अंत के ओवर में हेनरिक क्लासेन खूंखार साबित होने ही वाले थे कि 45वें ओवर में जोश हेजलवुड ने उन्हें बाउंसर पर विकेटकीपर के हाथ कैच आउट करवा दिया। उन्होंने 27 गेंदों में 29 रन बनाए थे।
डेविड मिलर और मार्को यानसेन ने दक्षिण अफ्रीका को 311 रन तक पहुंचाया
ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंत में कसी हुई गेंदबाजी की गई, आखिरी 5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 35 रन ही बना पाई। डेविड मिलर(17) और मार्को यानसेन(26) के बूते दक्षिण अफ्रीका ने 311 रन बनाए।
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया की पारी -
मिचेल मार्श का फ्लॉप शो रहा जारी
ऑस्ट्रेलिया को अपने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श से इस वर्ल्ड कप 2023 में बहुत उम्मीदें थे। लेकिन अबतक वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस मुकाबले में भी वे सिर्फ 7 रन का योगदान देकर चलते बने।
AUS vs SA Highlights: डेविड वॉर्नर की संघर्षपूर्ण पारी का अंत
मिचेल मार्श के आउट होते ही डेविड वॉर्नर भी 27 के ही संयुक्त सकोर पर चलते बने। उन्होंने 27 गेंदे खेलने के बावजूद सिर्फ 13 रन ही बनाए थे।
स्टीव स्मिथ के विकेट पर मचा बवाल
स्टीव स्मिथ का विकेट एक विवाद भी अपने साथ लेकर आया, दरअसल, रिव्यू से पहले देखने से प्रतीत हो रहा था कि गेंद उछाल और लेग स्टंप से बाहर होने के कारण विकेट से मिस हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसे देख ऑन फील्ड अंपायर के साथ ही स्टीव स्मिथ और अन्य खिलाड़ी भी चकित रह गए।
स्टीव स्मिथ भी नहीं बचा पाए ऑस्ट्रेलिया की नांव
2 बैक टू बैक झटकों के बद स्टीव स्मिथ ने पारी को संभलाना शुरू किया। उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर 23 रन जोड़े लेकिन फिर 10वें ओवर की 5वीं गेंद उनके लिए काल बनकर आई। स्मिथ को LBW आउट कर दिया गया, हालांकि ऑन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने रिव्यू किया, जहां थर्ड अंपायर ने भी उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा कर दिया।
AUS vs SA Highlights: 20 रन के भीतर गिरे 3 विकेट
स्टीव स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। जिसमें जोश इंग्लिस(5), ग्लेन मैक्सवेल(3) और मार्कस स्टॉइनिस(5) का विकेट शामिल था। महज 20 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 3 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था।
मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने दिखाई लड़ाई
लगातार विकेटों के पतन के बीच अंत में मार्नस लबुशेन और मिचेल स्टार्क ने 74 रनों की साझेदारी की, जिसने ऑस्ट्रेलिया की जीत की एक उम्मीद जगाई लेकिन अंत 34वें ओवर में इस साझेदारी के टूटते ही मुकाबला बुरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के खेमे में झुक गया और उन्होंने 177 रन पर कंगारुयों को समेट कर 134 रनों से जीत अपने नाम कर ली। ये वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार है।
यह भी पढ़ें - स्टीव स्मिथ को थर्ड अंपायर ने धोखे से दिया OUT! तो ड्रेसिंग रूम में खोया आपा, VIDEO हुआ वायरल