AUS vs SA Final: फाइनल से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टेंशन, रद्द हो सकता है मुकाबला, सामने आई बड़ी वजह
Published - 13 May 2025, 01:45 PM | Updated - 13 May 2025, 01:51 PM

Table of Contents
AUS vs SA Final: इंग्लैंड के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में 11-15 जून को ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। जहां साउथ अफ्रीका पहली बार इस आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का विजेता रह चुका है ऐसे में यह मुकाबला काफी धमाकेदार रहने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते हैं कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में लॉर्ड्स (AUS vs SA Final) स्टेडियम का मौसम कैसा रहने वाला है और यहां की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका राज होगा।
AUS vs SA Final: कैसा रहेगा लॉर्ड्स का मौसम?

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA Final) के बीच यह मुकाबला 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा, जिसमें फिलहाल एक महीने का समय शेष है। वहीं, लॉर्ड्स में मौसम मैच के परिणाम में काफी महत्वपूर्ण रहता है क्योंकि ओवरकास्ट कंडीशन होने पर यहां तेज गेंदबाजों को खेल पाना काफी कठिन चुनौती होती है तो धूम निकलने के बाद बल्लेबाज अपना कहर बरपाते दिखाई देते हैं। हालांकि, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 11 से 15 जून के बीच लंदन में बारिश आ सकती है।
वहीं, अगर मुकाबले में बारिश खलल डालती है तो इसका असर परिणाम पर पड़ सकता है। हालांकि, कुछ वेदर वेबसाइट्स यह भी संभावनाएं जता रही हैं कि 11 और 12 का लंदन का मौसम साफ रह सकता है तो 13-14 को वर्षा होने की उम्मीद है। वहीं, लंदन का तापमान (AUS vs SA Final) मैच के वाले दिनों में अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
AUS vs SA Final: पिच पर किसका होगा राज?
लंदन में स्थित ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर फास्ट बॉलर्स को काफी मदद मिलती है। यहां पर गेंदबाजों को पिच से सीम मूवमेंट मिलती है तो बादल छाए रहने की स्थिति में तेज गेंदबाजों को स्विंग भी मिलती है, जिसके चलते बल्लेबाजों को यहां खेलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल (AUS vs SA Final) ड्यूक की गेंद से खेला जाएगा जो कि पुरानी होने के साथ-साथ अधिक स्विंग करती है।
वहीं, तीसरे दिन तक तेज धूप निकल जाती है तो फिर पिच के टूटने की उम्मीद भी है जिसके चलते चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों को भी यहां पर मदद मिल सकती है। वहीं, ओवर ऑल देखा जाए तो शुरुआती दो दिनों तक यहां पर सिर्फ गेंदबाज ही कहर बरपाते दिखाई देते हैं जबकि अंत के दो दिनों में स्पिनरों का बोल-बाला होता है।
AUS vs SA Final रद्द होने की स्थिति में कौन होगा विजेता?
मौसम रिपोर्ट के अनुसार मुकाबले वाले दिन बारिश आने की संभावनाएं काफी अधिक हैं ऐसे में अगर मैच का परिणाम नहीं निकल पाता है तो फिर विजेता किसको घोषित किया जाएगा। दरअसल, डब्ल्यूटीसी 2023-25 अंक तालिका साउथ अफ्रीका 69.44 जीत प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर मौजूद है तो ऑस्ट्रेलिया 67.54 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। ऐसे में अगर खिताबी मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द किया जाता है तो फिर दोनों टीमों (AUS vs SA Final) को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- WTC Final 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया कर दिया 15 खिलाड़ियों का ऐलान, विराट के दुश्मन को भी स्क्वॉड में किया शामिल
ये भी पढ़ें- AUS vs SA WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानिए फाइनल से जुड़ी हर जानकारी
Tagged:
AUS vs SA Final AUS vs SA Final Weather Update Lord's Cricket Ground australia cricket team south africa cricket team