AUS vs SA: वॉर्नर ने जड़ा दोहरा शतक, तो स्मिथ के बल्ले से आई चौकों की बाढ़, टेस्ट के दूसरे दिन भी अफ्रीकी गेंदबाजों के कंगारूओं ने उड़ाए परखच्चे

author-image
Lokesh Sharma
New Update
AUS vs SA: वॉर्नर ने जड़ा दोहरा शतक, तो स्मिथ के बल्ले से आई चौकों की बाढ़, टेस्ट के दूसरे दिन भी अफ्रीकी गेंदबाजों के कंगारूओं ने उड़ाए परखच्चे

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच 3 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जा रही है। इसका दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन 45 रनों से पारी की शुरूआत की। क्रीज पर डेविड वॉर्नर और लाबुशने ने पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीकाई टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए एक मजबूत बढ़त बना ली है।

वॉर्नर ने जड़ा दोहरा शतक

AUS vs SA 2nd David Warner Steve Smith and Travis Head put australia in strong position against south africa - AUS vs SA 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने लगाई दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की '

45 रन के साथ दूसरे दिन की शुरूआत कंगारू टीम (AUS vs SA) के लिए बेहद निराशाजनक रही। लाबुशने दूसरे दिन अपनी पारी में 9 रन ही जोड़ सके और 14 रन बनाकर अपनी ही गलती से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ के बीच कमाल की साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने मिलकर पारी को मजबूत आयाम दिया। इसी दौरान डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का दोहरा शतक ठोका।

लेकिन, 200 रन का आंकड़ा छूने के तुरंत बाद ही सेलिब्रशन करते हुए वो खुद को चोटिल कर बैठे और रिटायर्ड हर्ट होकर उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा। बाहर जाने से पहले वॉर्नर ने 254 गेंदों का सामना करते हुए 200 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। उनकी इस पारी में 16 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। ये वॉर्नर के इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का यह तीसरा दोहरा शतक है।

कंगारू टीम ने बनाई 197 रनों की बढ़त

AUS vs RSA, 2nd Test: David Warner equals 'THIS' record made by ex-coach Justin Langer | Cricket News – India TV

दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीकी टीम को कंगारू (AUS vs SA) गेंदबाजों ने महज 189 रनों पर ही सिमटा दिया। इसके बाद पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लड़खड़ाते हुए पारी की शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लाबुशने भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके।

इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बीच 239 रनों की कमाल की साझेदारी हुई। हालांकि, स्मिथ अपने शतक से महज 15 रनों से चूक गए और 85 के स्कोर पर एनरिक नोर्त्जे का शिकार बने। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हेड 48 और एलेक्स कैरी 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसी के साथ कंगारू टीम ने 197 रनों की बढ़त बना ली है। वहीं प्रोटियाज की टीम की तरफ से 1-1 विकेट रबाड़ा और नोर्त्जे ने लिए।

david warner steve smith australia cricket team AUS vs SA