AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण (AUS vs SA)अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का आखिरी और तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 4 जनवरी से खेला जा रहा था. जोकि अब समाप्त हो गया है. बता दें कि मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. पांच दिन के खेल के बाद मुकाबला बेनतीजा रहा. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मैच के आखिरी दिन आउट करने में नाकाम रहे. हालांकि शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद कंगारुओं ने यह श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली. आइये जानते हैं 5 दिन चले इस मैच में क्या-क्या घटा.
AUS vs SA: पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने मचाया कोहराम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने सिडनी टेस्ट मैच (AUS vs SA) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 475 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. कंगारुओं को इस संयुक्त स्कोर तक पहुंचाने में उसमान ख्वाजा (195) और स्टीव स्मिथ (104) ने शतक जड़ महत्वपूर्ण योगदान दिया.
वहीं मार्नस लबुशेन (79) और ट्रेविस हेड (70) ने भी अर्धशतक जड़ा. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज़ एनरिख नॉर्खिया रहे. जिन्होनें 2 विकेट झटके.
दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज़ी में नहीं दिखा पाई दमखम
डीन एल्गर की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम की बल्लेबाज़ी सिडनी टेस्ट मैच (AUS vs SA) में पूरी तरह से फ्लॉप रही. पहली पारी में साउथ अफ्रीका महज़ 255 रन बनाकर ऑल हो गई. डीन एल्गर की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम की बल्लेबाज़ी सिडनी टेस्ट मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रही. पहली पारी में साउथ अफ्रीका महज़ 255 रन बनाकर ऑल हो गई. जिसमें टीम के लिए सबसे ज़्यादा 53 रन केशव महाराज ने बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड रहे. जिन्होनें 4 विकेट लेकर अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया.
ग़ौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका फॉलो ऑन स्कोर को भी पार नहीं कर पाई. जिसके बाद उन्हें एक बार फिर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरना पड़ा. हालांकि दूसरी पारी में अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने विकेट नहीं खोई और अंत तक पिच पर डटे रहे. अफ्रीका ने मैच ड्रॉ होते-होते 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए. अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ सरेल एरवी (42) और दिग्गज बल्लेबाज़ टेम्बा बावुमा (17) अंत तक नाबाद रहे.