AUS vs SA: अकेले लड़ते हुए टेंबा बवूमा नहीं बचा पाए अफ्रीका की लाज, डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
AUS vs SA - 2nd Test match report

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले जाने दूसरा टेस्ट मैच में खत्म हो चुका है. इस मुकाबले में पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाए रखा. जिसका परिणाम यह रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरा मैच 182 रनों के साथ एक पारी शेष रहते हुए जीतकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से अजय बढ़त बना ली है यानी सीधे शब्दों में कहें तो सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

AUS vs SA: पहली पारी में दोनों टीमों का ऐसा रहा प्रदर्शन

AUS vs SA AUS vs SA 2022

मेलबर्न में खेले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका पहले बल्ले बाजी करते हुए 189 रनों पर ही ढेर हो गई. मार्को जेनसन ने अफ्रीका की तरफ से 59 रनों की सर्वाश्रेष्ठ पारी खेली. जबकि काइल वैरेन( Kyle Verreynne) ने 52 रनों की पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई.

वहीं इस लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 575 रन पर घोषित कर दी है. इसके साथ ही उसकी कुल बढ़त 386 रन हो गई है. जिसमें  डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाते हुए दोहरा शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया ने 16 के बाद साउथ अफ्रीका को हराया

AUS vs SA AUS vs SA

दूसरी पारी में 386 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम महज 204 रनों पर ढेर हो गई. अफ्रीकी बल्लेबाज शुरूआत में टीम को अच्छा आगाज नहीं दिला पाए, बता दें कि कप्तान डीन एल्गर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जबकि दूसरा विकेट टीम के 47 रनों के स्कोर सारेल इरवी (Sarel Erwee) का लगा. जो सिर्फ अपने खाते में 21 रन ही जोड़ सके.

वहीं दूसरी पारी में तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) 65 रनों रनों की सर्वाधिका पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 40 का आंकड़ा नहीं छू पाया. जिसके चलते  ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरा मैच 182 रनों से जीत लिया. कंगारू के लिए जीत बेहद खास है.

क्योंकि उन्होंने 16 साल के लंबे अंतराल के बाद साउथ अफ्रीका खिलाफ सीरीज में जीत हालिस की है. ऐसे में इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप करने का चांस बढ़ गया है.

AUS vs SA: गेंदबाजी में कैमरून ग्रीन किया बड़ा करनामा

Cameron Green Cameron Green

कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके.  उन्होंने  27 रन देकर 5 विकेट लिए, यह टेस्ट क्रिकेट में पहला अवसर है जबकि उन्होंने पारी में पांच विकेट हासिल किए.

उनके इस 5 विकेट हॉल के चलते ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन ही 189 रन पर समेट दिया. जबकि कैमरून को दूसरी पारी में गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया गया.

यह भी पढ़े: “जो मैनें बीज बोए….”, उपकप्तान बनते ही सूर्यकुमार यादव के बदले तेवर, दे डाला विवादित बयान!

Temba Bavuma AUS vs SA Cameron Green