AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 152 रनों पर ढेर हुई अफ्रीका, तो जवाब में अफ़्रीकी गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों के उड़ाए परखच्चे
Published - 17 Dec 2022, 11:39 AM

Table of Contents
साउथ अफ्रीका की टीम इन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज पहला मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है.
इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जिसके बाद कंगारू गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को महज 152 रन पर ही समेट दिया. जबकि ऑस्ट्रेलिया की ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं.
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 145 रन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Australia-v-South-Africa-First-Test_-Day-1-1024x683.jpg)
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पहले दिन महज 152 रन पर ही समेट दिया. जिसके बाद उन्हें इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया पहले दिन का खेल खत्म तक 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए है. मेजबान टीम अभी इस लक्ष्य तक पहुंचने से 7 रन दूर है.
वहीं मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को भी श्रेय देना होगा कि उन्होंने छोटे से स्कोर को डिफेंड करते हुए 5 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. बता दें कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि उसमान ख्वाजा 11 रन ही बना पाए. वहीं मार्नस लाबुशेन 11 और स्टिव स्मिथ 36 ही अपने खाते में जोड़ सके. जबकि ट्रेविस हेड 78 रन बनारकर नाबाद खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को महज 152 रनों पर किया ढेर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/AUS-vs-SA-2022-1.webp)
साउथ अफ्रीका की पहले टेस्ट मैच में काफी निराशाजनक शुरू देखने को मिला. क्योंकि अफ्रीका की शुरुआत में 4 विकेट महज 27 रन तक गिर गए. कप्तान डीन एल्गर 3, रासी वैन डेर डुसेन 5, सारेल इरवी 10 रन बनाकर आउट हो गए जबकि खाया जोंडो खाता भी नहीं खोल सके.
जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन ने 96 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेलकर साउथ अफ्रीका की लाज बचाई. उनकी इस पारी में 8 चौके और एक छक्के देखने को मिले तेंबा बावुमा ने 70 गेंदों पर 38 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके लगाए. जिसकी वजह से अफीका की टीम 152 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी.
स्टार्क और लियोन 3-3 विकेट लेकर अफ्रीका टीम तोड़ी कमर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/AUS-vs-SA-2022-1024x653.jpg)
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिला. क्योंकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लेकर मेहमान टीम तो घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
स्टार्क ने 14 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिए. जबति लियोन ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके. इन अलावा पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को 2-2 विकेट अपने खाते में जोड़े
यह भी पड़े: Ricky Ponting की LIVE मैच में सच साबित हुई भविष्यवाणी, वायरल VIDEO देख आप भी रह जाएंगे दंग
Tagged:
AUS vs SAऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर