AUS vs PAK: "और इन्हें कश्मीर चाहिए", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब फील्डिंग पर ट्रोल हुई पाकिस्तान टीम, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
AUS vs PAK: "और इन्हें कश्मीर चाहिए", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब फील्डिंग पर ट्रोल हुई पाकिस्तान टीम, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

AUS vs PAK:  पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अपने खेल को लेकर लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. पाकिस्तान अपनी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और गेंदबाजों की असफलता की वजह से ट्रोल तो हो ही रही है. सबसे ज्यादा टीम को अपनी खराब फिल्डिंग की वजह ने आलोचना का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पाकिस्तान टीम है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है. ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के खिलाफ बेंगलुरु में हुए मैच में पाकिस्तान ने एकबार फिर इसी का परिचय दिया.

आसान सा कैच टपका दिया

Usama Mir
Usama Mir

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ऑस्ट्रेलियाई पारी का 5 वां ओवर लेकर शाहीन अफरीदी आए थे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ 22 रन था. ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर मिस हीट कर बैठे और आसान सा कैच उसामा मीर (Usama Mir) के पास गया लेकिन उसामा ये कैच नहीं पकड़ सके. इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.

यहां देखें वीडियो –

AUS vs PAK: पाकिस्तान टीम हुई ट्रोल

Pakistan Cricket team (3)
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान टीम हमेशा से खराब फिल्डिंग के लिए सुर्खियों में रही है. जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसामा मीर (Usama Mir) ने आसान सा कैच छोड़ा तो फिर सोशल मीडिया पर उन्हें पाकिस्तान टीम को जमकर ट्रोल किया गया. फैंस अलग अलग तरह की मिम्स और कमेंट के माध्यम से पाकिस्तान टीम को ट्रोल कर रहे हैं. आईए देखते हैं कुछ मिम्स…

शादाब की जगह मौका

Usama Mir
Usama Mir

उसामा मीर (Usama Mir) विश्व कप 2023 के शुरुआती 3 मैचों में पाकिस्तान प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे. पहले 3 मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले टीम के उपकप्तान शादाब खान को प्लेइंग XI से बाहर कर उन्हें टीम में लाया गया. मीर एक अच्छे स्पिनर हैं लेकिन उन्होंने वॉर्नर का कैच छोड़ बड़ी गलती कर दी. बता दें मीर इस मैच से पहले 8 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, हार्दिक समेत दो खिलाड़ी बाहर, तो इन्हें मिला मौका