पाकिस्तान में अचानक हुई इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री!, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए बदल डाली अपनी प्लेइंग इलेवन

Published - 19 Oct 2023, 07:05 AM

पाकिस्तान में अचानक हुई इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री!, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए बदल डाली अपन...

AUS vs PAK: विश्व कप 2023 में अपने सफर की शुरुआत पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ की थी. इन दो मैचों में जीत के बाद माना जाने लगा कि टीम फॉर्म में है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन तीसरे मैच में भारत के खिलाफ मिली 7 विकेट की हार ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की परेशानी को बढ़ा दिया है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव दिख सकते हैं. आईए देखते हैं किन दो खिलाड़ियों की जगह किसे मौका दिया जा सकता है.

AUS vs PAK: इन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

Shadab Khan
Shadab Khan

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग XI से उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को बाहर किया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों का पिछले तीनों मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. शादाब खान तीन मैचों की 2 पारियों में सिर्फ 34 रन बना पाएं हैं वहीं गेंदबाजी में काफी महंगे रहे हैं और महज 2 विकेट ले पाए हैं. बात इमाम की करें तो वे 3 मैचों में 15, 12 और 36 का स्कोर कर पाए हैं. इस साधारण प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी प्लेइंग XI से दोनों को बाहर कर सकती है.

AUS vs PAK: इन दो खिलाड़ियों की एंट्री

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman

शादाब खान और इमाम उल हक की जगह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्लेइंग XI में लेग स्पिनर ओसामा मीर और सलामी बल्लेबाज फखर जमान को शामिल को किया जा सकता है. फखर जमान भी हाल के कुछ मैचों में आउट फॉर्म रहे हैं जिसकी वजह से श्रीलंका और भारत के खिलाफ मैच नहीं खेले थे.

संभव है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग XI में जगह मिलने पर वे अच्छा करें. फखर एक आक्रामक ओपनर हैं और पूर्व में पाकिस्तान के लिए बड़ी और अहम पारियां खेल चुके हैं इसलिए पाकिस्तान उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी ही पारी की उम्मीद करेगी. वहीं ओसामा मीर एक युवा गेंदबाज हैं और 8 वनडे मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.

AUS vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी

AUS vs PAK
AUS vs PAK

ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 के अपने पहले 3 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीती है जबकि पाकिस्तान ने 3 में से 2 जीते हैं. इस प्रकार इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान आगे है. लेकिन अगर इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों पर नजर डालें तो वनडे क्रिकेट में 107 बार ये आमने सामने आई हैं जिसमें 69 बार ऑस्ट्रेलिया तो 34 बार पाकिस्तान जीता है. 1 मैच टाई रहा है जबकि 3 मैचों का परिणाम नहीं आया है. आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हैं लेकिन 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में क्या होगा इसके लिए हमें इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के पहले मुंबई इंडियंस में बड़ा बदलाव, 150 KMPH की रफ्तार वाले दिग्गज ने छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

Tagged:

shadab khan Fakhar Zaman AUS vs PAK World Cup 2023 Pakistan Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.