''इनकी वर्ल्ड कप का जनाजा निकाल दिया'', ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, तो भारतीय फैंस ने कर दी मीम्स की बौछार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
AUS vs PAK: ''इनकी वर्ल्ड कप का जनाजा निकाल दिया'', ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, तो भारतीय फैंस ने कर दी मीम्स की बौछार

AUS vs PAK: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच बेंगलुरु में खेला गया. इस मैच में कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 305 रन  ही बना सकीं और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 62 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मैच पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन देखने के बाद फैंस बुरी तरह से भड़क गए. सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकलते हए जमकर ट्रोल किया.

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल

Image

 AUS vs PAK 2023

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर बता दिया कि वह कम बैक करना जानते है. ऑस्ट्रेलिया को अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद उम्मीद नहीं छोड़ी और पाकिस्तान को 62 रन से हराकर बता दिया कि उन्होंने विश्व कप के 5 टाइटल अपने नाम यूंही ही नहीं किए हैं.

जबकि पाकिस्तान की इस मैच में पोल एक बार फिर खुल गई. उनका मुकाबला किसी बड़ी टीम से होता है तो वह मैच खेले बिना लड़े ही हथियार गेर देते हैं. जब वॉर्नर और मार्श पाक गेंदबाजों की धुलाई कर रहे थे तो पूरी टीम के कंधे झूक हुए नजर आए. वो तो भला हो शाहीन अफरीदी का जिसने डेथ ओवरों में 5 विकेट लेकर 400 से अधिक रन बनने से ऑस्ट्रेलिया को रोक दिया. नहीं 67 रन से नहीं. बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ता.

एक समय लग रहा था जब सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक बैटिंग कर रहे थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रनों से ऊपर की पार्टनिशिप हुई. मगर नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर धोका दे दिया. खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर काफी नाराज है. फैंस ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान टीम का जमकर मजारक उड़ाया. हम कुछ चुनिंदा ट्वीट इस लेख में शामिल किए हैं.

AUS vs PAK: सोशल मीडिया पर फैंस जमकर उड़ाई खिल्ली

https://twitter.com/nitish_things/status/1715408637013983547

https://twitter.com/Sandipv70Verma/status/1715408626293342555

https://twitter.com/sid30404903/status/1715408592399151523

https://twitter.com/iTHAKURSAHEB/status/1715410529894973583

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया से हार कर पाकिस्तान का हुआ तगड़ा नुकसान, टॉप-4 में हुई नई टीम की एंट्री, पॉइंट्स टेबल में मची खलबली

AUS vs PAK World Cup 2023