AUS vs PAK: रावलपिंडी की पिच को लेकर कई दिग्गजों ने तीखे सवाल उठाए हैं। वहीं, हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने पाकिस्तान में रावलपिंडी की पिच (AUS vs PAK) की आलोचना की है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ( AUS vs PAK) के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मुकाबले के बाद कंगारू टीम ने अपना सबक सीख लिया है और वह अगले टेस्ट मैच में इस रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगी।
AUS vs PAK: दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम की रहेगी यह रणनीति
ऑस्ट्रेलिया ( AUS vs PAK) की टीम पेस अटैक नहीं, बल्कि स्पिन अटैक के साथ पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में उतरने वाली है और यही वजह है कि टीम एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका दे सकती है। पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिली थी। वहीं, पाकिस्तान के स्पिनर सफल रहे थे। रावलपिंडी टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा,
"संभावित रूप से मुझे लगता है कि हम अपना मन बनाने से पहले एक नजर डालेंगे। मुझे लगता है कि एक कलाई का स्पिनर होना निश्चित रूप से एक संपत्ति है। यह कुछ अलग है और स्वेपो (मिशेल स्वेप्सन) अच्छी गेंदबाजी कर रहे है। हम कराची पहुंचेंगे और देखेंगे, लेकिन अगर हम दो स्पिनरों के साथ खेलते हैं तो एक कलाई के स्पिनर के रूप में स्वेपो के पास एक बड़ा मौका है।"
वसीम जाफ़र ने किया यह ट्वीट
I find it amusing when Test matches get over inside 4 days yet teams lose WTC points for overrate. The biggest threat to test cricket is not overrate. Tests rarely go to day 5 anyway nowadays. The biggest threat to test cricket are dead pitches. Dead pitch = Dead game. #PAKvAUS
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 7, 2022
जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा,
"मुझे यह मनोरंजक लगता है जब टेस्ट मैच चार दिन के अंदर खत्म हो जाते हैं, फिर भी टीमें ओवररेट के लिए डब्ल्यूटीसी अंक खो देती हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा ओवररेट नहीं है। टेस्ट शायद ही कभी पांचवें दिन की ओर बढ़ते हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा खराब पिच है। डेड पिच डेड गेम।"