19वीं रैंकिंग की टीम के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दी खुलेआम धमकी, बयान सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
aus vs oma Oman captain Aqib Ilyas gave warning to Australia ahead the match

AUS vs OMA: टी20 विश्व कप 2024 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान (AUS vs OMA) के बीच 5 जून को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कोई खास टक्कर नहीं देखने को मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया बड़े ही आसानी से ओमान को हरा देगी.

लेकिन, कप्तान आकिब इलियास (Aqib Ilyas) ने मैच से पहले कंगारू टीम को सचेत कर दिया है कि उन्हें हल्के में लेने की बिल्कुल भी हिमाकत ना करें. उनकी टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टफ टाइम दे सकती है. आइए AUS vs OMA मैच से पहले जान लेते हैं कि ओमान के कप्तान ऐसा क्या कुछ कह दिया जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए ?

US vs OMA: ओमान के कप्तान ने भरी हुंकार

  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरूआतक मिशेल मार्श की कप्तानी में 5 जून से करेगी.
  • जहां उनका सामना आयरलैंड की टीम से होगा. इस मैच से पहले दोनों टीमें तैयार नजर आ रही है.
  • वहीं इस मैच से पहले ओमान के कप्तान आकिब इलियास बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया को अलर्ट कर दिया है.
  • उनकी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. उनकी टीम में भले दिग्गज खिलाड़ी क्यों ना हो. इलियास ने अपनी बात रखते हुए कहा,

"हर दिन एक जैसा नहीं होता है. अगर नामीबिया के खिलाफ मैच जैसा विकेट मिलता है तो उनके लिए परेशानी हो सकती है. बिल्कुल वैसे ही, जैसा कि आपने देखा कि पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज़ को जीतने के लिए कितनी मुश्किल में डाल दिया था. टीम में बड़े हिटर होने के बाद ही उन्हें 130 रनों के लक्ष्य के लिए संघर्ष करना पड़ा था."

इस वजह से फंस सकती है ऑस्ट्रेलिया

  • ओमान के कप्तान अपनी टीम को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया अच्छी टीम है.
  • उनके पास पहले स्टीव स्मिथ, मार्श लबुशेन जैसे खिलाड़ी थे. लेकिन, मौजूदा समय में उनके पास आक्रमाक प्लेयर्स हैं जो ठहरकर नहीं धुंआधार बल्लेबाजी करने में विश्वास रखते हैं.
  • इन प्लेयर्स के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम फंस सकती है.

ओमान को नामीबिया से सुपर ओवर में मिली थी हार

  • टी20 विश्व कप 2024 तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया था. इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोदार टक्कर देखने को मिली थी.
  • मैच के रिजल्ट के लिए सुपर ओवर का इंतजार करना पड़ा. जिसमें ओमान को हार का सामना करना पड़ा था.
  • ओमान की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के सामने  अच्छा प्रदर्शन कर उनके सामने चुनौती पेश की जाए.

यह भी पढ़ें: NED vs NEP: नीदरलैंड के सामने नेपाल ने रगड़ी नाक, अपने पहले ही मैच में नेपाली टीम को 6 विकेट से मिली शर्मनाक हार

T20 World Cup 2024 Aqib Ilyas AUS vs OMA