AUS vs NZ: पहले आया कॉनवे का तूफान, फिर सैंटनर की फिरकी पर नाचा ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड ने जीत के साथ मिटाया 11 साल पुराना कलंक

author-image
Mohit Kumar
New Update
AUS vs NZ Match Report - T20 World Cup 2022

AUS vs NZ: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2022 के अपने पहले ही मुकाबले में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों की बड़ी हार थमा दी है। आज यानि 22 अक्टूबर से टी20 दंगल के सुपर-12 चरण की शुरुआत हो चुकी है और एक धमाकेदार मुकाबले के साथ कीवी टीम ने जीत के साथ अपने कारवां का आगाज किया है। एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनकी टीम के हित में नहीं गया। क्योंकि फिन एलन और डेवॉन कॉनवे की तूफ़ानी पारी के बूते न्यूज़ीलैंड ने 200 रन बनाए। जिसके जवाब में मेजबान कंगारू टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 111 रनों पर सिमट गई।

फिन एलन ने न्यूज़ीलैंड को दिलाई ताबड़तोड़ शुरुआत

Finn Allen of New Zealand bats during the ICC Men's T20 World Cup match between Australia and New Zealand at Sydney Cricket Ground on October 22,...

अपना पहला ही विश्वकप खेल रहे युवा सलामी बल्लेबाज फिन एलन को न्यूज़ीलैंड टीम ने मार्टिन गप्तिल की जगह दी है। और पहले वर्ल्डकप के अपने पहले ही मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत करते हुए यह साबित कर दिया कि वह अब सनसनी मचाने के लिए आ गए हैं। फिन ने पॉवरप्ले के भरपूर फायदा उठाते हुए मिचेल स्टार्क के पहले ही ओवर में 16 रन कूट डाले और फिर हर के गेंदबाज को अपने निशाने पर लिया। जिसका अंजाम यह रहा कि सिर्फ 16 गेंदों का सामना करते हुए इस खिलाड़ी ने 46 रन जड़ डाले। जिसके बूते न्यूज़ीलैंड ने अपने 3 ओवर में ही 45 रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया था।

डेवॉन कॉनवे ने 92 रनों की पारी के बूते 200 तक पहुंची कीवी टीम

Devon Conway plays the cover drive, Australia vs New Zealand, ICC Men's T20 World Cup 2022, Sydney, October 22, 2022

एक छोर से फिन एलन की विस्फोटक पारी चल रही थी तो वहीं दूसरे छोर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे भी अपने चयनित मौकों पर बड़े शॉट्स लगाने से परहेज नहीं कर रहे थे। 56 के स्कोर पर फिन का विकेट जाने के बाद डेवॉन और कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। लेकिन केन की धीमी गति की पारी न्यूज़ीलैंड पर दबाव बढ़ा रही थी।

ऐसे में कॉनवे ने मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। पारी के पहले से लेकर आखिरी ओवर तक क्रीज पर डटकर उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की नाबाद पारी खेली। अंत में जिमी नीशम ने 26 रन का अहम योगदान दिया। जिसके चलते न्यूज़ीलैंड 200 के बड़े स्कोर पर पहुंचने में कामयाब हो पाया।

AUS vs NZ: फ्लॉप हुई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी, न्यूज़ीलैंड ने 89 रनों से जीता मैच

Mitchell Santner accounted for Aaron Finch's wicket, Australia vs New Zealand, ICC Men's T20 World Cup 2022, Sydney, October 22, 2022

AUS vs NZ मैच में वहीं 200 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कंगारुयों को सबसे पहला झटका डेविड वार्नर के रूप में सिर्फ 5 रन के संयुक्त स्कोर पर लग गया था। इसके बाद तो मानो ऐसा लग रहा था मानो सभी बल्लेबाजों क्रीज पर नहीं टिकने की कसम खाई हो। कप्तान एरॉन फिंच(13), मिचेल मार्श(16), मार्कस स्टॉइनिस(7) और टिम डेविड (11) जैसे धुरंधर बल्लेबाज बिना कुछ कमाल किए आउट हो गए।

इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन का योगदान देते हुए ऑस्ट्रेलिया की बुझती आग को सुलगाने का काम किया। लेकिन वह भी अकेले पड़ गए। जिसके चलते उनकी टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 111 रनों पर सिमट कर रह गई। न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम साउदी और मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।

kane williamson aus vs nz Devon Conway T20 World Cup 2022 AUS vs NZ 2022