VIDEO: भारतीय दर्शक ने युवराज-जडेजा को किया फेल, 1 हाथ से लपका कैच, फिर जश्न से ऑस्ट्रेलिया के उड़ाये होश

Published - 30 Sep 2023, 04:51 PM

AUS vs NED: भारतीय दर्शक ने युवराज-जडेजा को किया फेल, 1 हाथ से लपका कैच, फिर जश्न से ऑस्ट्रेलिया के...

AUS vs NED: भारत में वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का बिगुल 5 अक्टूबर से बजने जा रहा है. जिसके शुरु होने में चंद दिनों का समय बचा हैं. उससे पहले सभी टीमें वार्म आप मैच खेल रही है. वही शानिवार को तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (AUS vs NED) के बीच वार्म मैच खेला गया. इस मैच से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक भारतीय दर्शक ने स्टेडियम में एक हाथ से हैरतअंगेज केच लपका लिया.

AUS vs NED: भारतीय दर्शक ने एक हाथ से लपका कैच

फिल्डिंग क्रिकेट का अहम हिस्सा है. जिसके दम पर मैच जीते और हारे जा सकते हैं. टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो अपनी फिल्डिंग से पूरे मैच का रुख बदल देते हैं. रवीद्र जडेजा, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने मैच के दौरान हैरान कर देने वाले कैच लपके हैं.

अगर हम आपसे कई की स्टेडियम मौजूद एक भारतीय दर्शक ने इनसे अच्छा कैच लपका है तो शायद हमारी इस बात पर यकीन ना करें. लेकिन यह सच है. तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (AUS vs NED) के बीच खेले गए वार्म मैच में ऑस्ट्रेलिया के पारी के दौरान स्टेडियम में खड़े हुए एक भारतीय दर्शक ने एक हाथ से कैच लपक लिया. वहीं कैच लेने के बाद दर्शक ने गेंद को फोन की तरह कान पर लगा कर जश्न मनाया. उसको ऐसा करते देख सभी खिलाड़ी हक्के-बक्के रह गए.

भारत के खिलाफ खेलेगी अपना पहला मुकाबला

IND vs AUS 2023: 3rd ODI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं दोनों टीमों एक बार फिर 8 अक्टूबर को विश्व कप 2023 में आमना-सामना होगा. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार 2 बजे से देखा जा सकता है. बता दें कि इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

यहां देखें वीडियो..

https://twitter.com/cricbaaz2/status/1708128516120985787

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की नाक कटवाएगा राहुल द्रविड़ का चेला, आंकड़े देख खुद को भी आ जाए शर्म

Tagged:

World Cup 2023 AUS vs NED 2023 AUS vs NED
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.