INDvsAUS: भारत के खिलाफ सीरीज जीत के बाद कप्तान आरोन फिंच ने इस खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय

Published - 29 Nov 2020, 01:46 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला था. जहां ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, वहीं उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 390 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन टीम इंडिया इसे पूरा नहीं कर सकी और 338 रन पर ऑल आउट हो गए. जिसके बाद अपनी जीत के आरोन फिंच ने अपनी जीत का श्रेय इस खिलाड़ी को दिया.

फिंच ने अपनी जीत का श्रेय इस खिलाड़ी को दिया

आरोन फिंच से पूछा गया अश्विन-जडेजा में से किसके खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल?

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबलें को भी जीत लिया है. उन्होंने टीम इंडिया को इस मुकाबलें में 51 रन से हराकर, इस सीरीज में अपनी जीत पक्की कर दी हैं. वहीं आरोन फिंच ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि

"ये मेरे लिए मेरे बल्ले से सबसे अच्छी पारी थी. इस दौरान ना कोई नया प्लान था और ना कोई खेल में बदलाव. हम लोगों ने इन दोनों ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया और इस सीरीज को अपने नाम किया. मेरे द्वारा खेली गई इनिंग को मैं कुछ और अच्छा कर सकता था, लेकिन मुझे लगा की हम लोगों ने इस चीज को बरकरार रखा."

"स्मिथ अपने पुराने रंग से बल्लेबाजी कर रहा था, जिसके लिए उसी पहचाना जाता है और वहीं वार्नर भी मध्यक्रम में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में अहम भूमिका निभाते आए. इस मैच में हेनरी ने भी शानदार गेंदबाजी की और उनके द्वारा फेंके गए कटर ने टीम को काफी मदद की. जैसा कि विराट ने कहा कि उन्होंने हार्दिक के साथ मिलाकर गेंदबाजों के पेश का का इस्तमाल शुरू कर दिया था."

दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दूसरे वनडे मैच में भी 51 रन से मात दी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों को पहले गेंदबाजी का मौका दिया.

जबाव में उतरी टीम इंडिया की ओर से ओपनर जोड़ी ने टीम को शानदार और तूफानी शुरुआत दिलाई. लेकिन यहां ओपनिंग जोड़ी ज्यादा देर तर अपनी साझेदारी को बरकरार नहीं रख सकीं और आउट हो गई. वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी टीम को जिताने की कोशिश की.

लेकिन वो भी अपनी टीम को आखिरी तक नहीं पहुंचा सके. जिसके बाद टीम इंडिया 338 रन पर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया ने इसे इस मैच को जीत लिया और वहीं तीन वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया.

आरोन फिंच और वार्नर ने खेली इतने रन की साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया टीम में अगर किसी जोड़ी को सबसे आचा जोड़ी माना गया है तो वो कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर की जोड़ी मानी गई हैं. इस जोड़ी ने पहले वनडे मैच की तरह ही दूसरे वनडे मैच में भी अपनी टीम के लिए 100 ज्यादा की साझेदारी का योगदान दिया. जिसकी मदद से आज ऑस्ट्रेलिया की एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ जीत अपने नाम दर्ज कर पाई.

Tagged:

स्टीव स्मिथ आरोन फिंच डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया टीम