AUS vs IND: टीम इंडिया को इस साल के आखिर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यह दौरा नवंबर के आखिर में शुरू होगा, जो जनवरी की शुरुआत तक चलेगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पांच मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज भी खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम की घोषणा कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि यह दौरा कब से शुरू होगा...
AUS vs IND: सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
- आपको बता दें कि जहां पुरुष टीम के खिलाड़ी श्रीलंका के दौरे पर हैं, जहां वे मेजबान टीम के साथ लिमिटेड ओवर सीरीज खेल रहे हैं।
- वहीं, भारतीय महिला टीम भी बाहरी दौरे पर है। हालांकि, महिलाओं की मुख्य टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं है,
- लेकिन भारत की महिला ए टीम ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND)दौरे पर है। दौरे की शुरुआत आज यानी 7 अगस्त को टी20 सीरीज के जरिए हो रही है।
ये होगा शेड्यूल
- तीन मैचों की सीरीज के बाद भारत की महिला ए टीम और ऑस्ट्रेलिया ए (AUS vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा।
- वनडे सीरीज की शुरुआत 14 अगस्त से होगी। वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 4 दिवसीय मैच होगा।
- मल्टी फॉर्मेट टूर की शुरुआत 7 अगस्त 2024 को एलन बॉर्डर फील्ड (ABF), ब्रिस्बेन में होगी, जहां तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।
- इसके बाद तीन 50 ओवर के मैच खेले जाएंगे, जिसमें गोल्ड कोस्ट दोनों टीमों के बीच 4 दिवसीय मैच की मेजबानी करेगा।
मीनू मणि को टीम इंडिया की जिम्मेदारी
- ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे के लिए BCCI ने भारत की कमान मीनू मणि को दी है।
- साथ ही श्वेता सेहरावत को डिप्टी बनाया गया है। इसके अलावा स्तरीय खिलाड़ी प्रिया पुनिया और शबनम शकील जैसी खिलाड़ियों का चयन किया गया।
- हालांकि शबनम शकील का चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। अगर वह फिट होगी, तभी उसका चयन किया जाएगा।'
AUS vs IND: भारत ए महिला स्क्वाड
मिन्नू मणि (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, शुभा सतीश, तेजल हसब्निस, किरण नवगिरे, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, सैका इशाक, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, शबनम शकील*, एस. यशश्री
ये बही पढ़ें : रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही शुभमन गिल बनेंगे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान, कोच ने खुलासा कर मचाई सनसनी