ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में इन दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिलना दिख रहा है तय

Published - 28 Nov 2020, 12:28 PM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खत्म हो चूका है. वहीं अब टीम इंडिया को अपने दूसरे मैच का इंतजार है. उन्हें जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में करारी हार मिली है, उसकों शायद ही वो भूल सके. वहीं अब ये भी माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपने अगले मैच में इन दो खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकती हैं.

संजू सैमसन को वनडे में डेब्यू करने का मिल सकता है मौका

युवा विकेटकीपर- बल्लेबाज संजू सैमसन को पहले वनडे मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं संजू भारत के लिए अब तक 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 35 रन रन ही बनाए हैं. हालांकि अब तक वनडे क्रिकेट में इस युवा खिलाड़ी ने अपना डेब्यू नहीं किया है.

संजू को टीम इंडिया की टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 मैच में शामिल किया गया है. वहीं उन्हें बैक-अप विकेटकीपर के रूप में टीम में चुना गया है. इससे पहले उन्हें आईपीएल 2020 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया है.

वहीं संजू को मयंक की जगह दूसरे वनडे मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. मयंक अग्रवाल पहले वनडे मैच में मात्र 22 रन ही बना पाए थे, इसलिए कप्तान कोहली, मयंक को बाहर कर संजू सैमसन को डेब्यू का मुका दे सकते हैं.

टी नटराजन को भी मिल सकता है डेब्यू करने का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया था. वहीं अब टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चोटिल वरुण चक्रवर्ती की जगह में भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

हालांकि बाद में बीसीसीआई ने टी नटराजन को वनडे सीरीज को खेलनी वाली टीम में मौका दिया. जहां अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से दमखम दिखा चुके है, तो उन्हें इस फॉर्मेट में भी वहीं कमाल करते हुए देखा जा सकता है.

उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 16 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 8.19 की इकॉनामी रेट से कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे. उन्हें इस सीजन कई मैचों में योर्कर गेंदबाजी करते हुए देखा गया, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था.

टीम इंडिया को अपने पहले वनडे मैच में झेलनी पड़ी हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 66 रन से हराकर, इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर 375 रन बनाए थे. जिसके जवाब में टीम इंडिया महज 308 रन ही बना सकी और उन्हें इस मैच में हार का रुख करना पड़ा.