AUS vs IND 1st T20I Prediction in Hindi: पहले T20 में कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 28 Oct 2025, 04:12 PM | Updated - 28 Oct 2025, 04:15 PM

AUS vs IND 1st T20I Prediction
AUS vs IND 1st T20I 2025

AUS vs IND 1st T20I Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया पहला T20 कैनबरा में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीती है। ऑस्ट्रेलिया इस श्रृंखला में भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी तरफ टीम इंडिया भी सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में जीत के इरादे से उतरेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया हेड-टू-हेड आंकड़े:

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पिछले 5 सालों में T20 फॉर्मेट में 10 मैच खेले गए हैं जिसमें इंडिया ने 8 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते हैं।

यह पढ़ें: AUS vs IND 1st T20I Preview in Hindi: टी20 सीरीज की धमाकेदार शुरुआत! कौन मारेगा बाजी – ऑस्ट्रेलिया या भारत? जानें पूरी रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया हालिया प्रदर्शन:

ऑस्ट्रेलिया टीम में T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया ने भी हाल ही में एशिया कप जीता है। टीम इंडिया भी लगातार पांच मैच जीत चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया WWWLW
इंडिया WWWWW

AUS vs IND 1st T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया पहला T20 मैच कैनबरा में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नजर आई है। इस मैदान पर अभी तक 6 मैच खेले गए हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 121 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 6 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs45 Runs44 Runs
10 Overs72 Runs76 Runs
15 Overs111 Runs113 Runs
20 Overs152 Runs161 Runs

इस मैदान पर पिछले 5 मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर काफी मदद मिलती हैतेज गेंदबाजों ने इस मैदान पर 75% विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया पहले T20 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
अभिषेक शर्मा5(6), 61(31), 75(37)40-60 रन
मिशेल मार्श103(52), 9(8), 85(43)40-60 रन

अभिषेक शर्मा: एशिया कप में इन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट से नवाजा गया है। इस मैच में भी यह पावर प्ले में तेजी से रन बना सकते हैं।

मिशेल मार्श: ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान है इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 श्रृंखला में काफी रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया पहले T20 में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
जोश हेज़लवुड2-26, 1-23, 2-301-2 विकेट
अर्शदीप सिंह1-46, 1-37, 3-401-2 विकेट

जोश हेज़लवुड: ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है। यह भी इस मैच में 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

अर्शदीप सिंह: T20 फॉर्मेट में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। यह पावर प्ले के साथ डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करेंगे इस मैच में यह 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

AUS vs IND 1st T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की प्रबल दावेदन नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम में मिशेल मार्श,ट्रैविस हेड तथा टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है। गेंदबाजी यूनिट में भी एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड जैसे अनुभव खिलाड़ी है। दूसरी ओर, टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक युवा टीम के साथ मैदान पर उतरेगी।

गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे, जबकि एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा से एक बार फिर तेज़ शुरुआत की उम्मीद होगी। अगर वह पावरप्ले में तेज़ रन जुटाने में सफल रहते हैं, तो टीम इंडिया के पास मैच जीतने का बेहतरीन मौका रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया पहले T20 में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

इंडिया: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (मैच 1-3), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (मैच 3-5), टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस (मैच 4-5), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (मैच 1-2), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल (मैच 3-5), मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

AUS vs IND AUS vs IND 1st T20I AUS vs IND 1st T20I Prediction

पहला मैच 29 अक्टूबर को Manuka Oval, Canberra, Australia में खेला जाएगा।

भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श पर नजरें रहेंगी, दोनों खिलाड़ी फॉर्म में हैं।

पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है।