एशेज के पहले टेस्ट के लिए सामने आई इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया दोनों की प्लेइंग इलेवन, स्मिथ, रूट, स्टोक्स, हेड, आर्चर, स्टार्क, डकेट....
Published - 18 Nov 2025, 04:38 PM | Updated - 18 Nov 2025, 04:49 PM
Table of Contents
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर से खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पर इंग्लिश टीम की कप्तानी जहां बेन स्टोक्स के पास होगी तो ऑस्ट्रेलियन टीम को स्टीव स्मिथ लीड करते नजर आएंगे।
हालांकि, इस बार इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के कंधों दोगुना दबाव रहने वाला है, क्योंकि इससे पहले खेली सीरीज में उनकी टीम को यंग टीम ने कांटे की टक्कर पेश की थी तो लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अंग्रेजों का कुछ खास नहीं है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है।
AUS vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में इन्हें मिलेगा मौका!
इंग्लैंड ने काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स लंबे समय से चले आ रहे इस सूखे को समाप्त करना चाहेंगे। पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में इंग्लिश पारी की शुरुआत जैक क्रॉली और बेन डकेट करते नजर आ सकते हैं।
इसके बाद नंबर तीन पर ओली पोप को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है तो नंबर चार पर जो रूट बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को मौका मिल सकता है। जबकि छठे नंबर पर कप्तान बेन स्टोक्स बल्ले के साथ क्रीज पर धूम-धड़ाका करते नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा सांतवें नंबर पर जैकब बैथेल और शोएब बशीर में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है तो 9वें पर ब्रायनडन कार्स, 10वें पर आर्चर और 11वें नंबर पर मार्क वुड खेलते नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रूक, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), जैकब बैथेल/शोएब बशीर, ब्रायनडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बैथेल, हैरी ब्रूक (उप-कप्तान), ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, मार्क वुड।
दो खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका
इंग्लैंड (AUS vs ENG) के खिलाफ एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) को दो बड़े झटके लगे हैं। पहला झटका नियमित कप्तान पैट कमिंस का बाहर रहना है तो दूसरा बड़ा झटका जोश हेजलवुड के रूप में माना जा रहा है, जिन्हें पहले टेस्ट से बाहर रहना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के प्रमुख तेज गेंदबाज हेजलवुड को मांसपेशियों में खिंचाव आया है, जिसके कारण वह पहले टेस्ट से बाहर रहने वाले हैं।
उनकी गैरमौजूदगी में ब्रेंडन डोगेट को पदार्पण का मौका मिल सकता है, जो पिछले सात साल से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। डोगेट के सलामी बल्लेबाज जेक वेदरल्ड को भी टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। 31 वर्षींय जेक साउथ ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं और उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया है।
ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
हालांकि, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) की प्लेइंग इलेवन में थोड़ी अनुभव की कमी जरूर नजर आ रही है, लेकिन कैमरून ग्रीन और ब्यू वेबस्टर की वापसी ने इस कमी को काफी हद तक भर दिया है। पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी अनुभवी प्रारंभिक बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेब्यूटेंट जेक वेदरल्ड को मिल सकती है।
जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ, बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। पांचवें नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और छठे पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को मौका मिल सकता है।
इसके बाद कैमरून ग्रीन और ब्यू वेबस्टर के तौर पर दो फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है। जबकि नाथन लियोन के रूम में एकमात्र स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वहीं, मिचेल स्टार्क के साथ ब्रेंडन डोगेट तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, ब्रेंडन डोगेट
ऑस्ट्रेलियन स्क्वाड (पहला टेस्ट): स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर