LIVE मैच में मैथ्यू वेड ने की बेईमानी, गेंदबाज को धक्का मारकर नहीं लेने दिया कैच, वायरल VIDEO देख आपका भी खौल जाएगा खून

Published - 10 Oct 2022, 06:43 AM

LIVE मैच में मैथ्यू वेड ने की बेईमानी, गेंदबाज को धक्का मारकर नहीं लेने दिया कैच, वायरल VIDEO देख आप...

Matthew Wade: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 9 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 208 रन का पहाड़ सा स्कोर बनाया जिसके सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कड़ी टक्कर दी लेकिन 9 रन से मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ-साथ मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की बेईमानी की भी काफी चर्चा हो रही है. लाइव मैच में इंग्लैंड के साथ की गयी इस बईमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Matthew Wade ने गेंदबाज़ को दिया धक्का

Matthew Wade

दरअसल ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) की टीम शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए मैच मैच जीत के इरादे से आगे बढ़ रही थी. लेकिजं 17 वें ओवर में वेड (Matthew Wade) ने एक शॉट खेला और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर हवा में ऊपर उछल गयी. ऐसे में गेंदबाज़ मार्क वुड ने गेंद को कैच करने की मंशा से दौड़ लगाई लेकिन वेड ने उनको पिच पर हल्का सा धक्का देते हुए ऐसा दिखाया की उनको गेंद नहीं दिखी.

मार्क वुड गेंद पकड़ने का आसान सा मौका थे लेकिन वेड ने क्रीज़ के अंदर आने की कोशिश करते हुए जान बुझकर वुड के रस्ते में आकर उन्हें गेंद पकड़ने से रोक दिया और खुद को आउट करने से बचा लिया.

इंग्लैंड ने नहीं की 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' की अपील

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने जानबुझकर गेंदबाज़ को पिच पर रोकने के साथ गेंद के रास्ते में भी आये थे. ऐसे में कप्तान बटलर और गेंदबाज़ मार्क वुड ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' की अपील कर सकते थे. अगर इंग्लिश खिलाड़ी अपील करते तो अंपायर वेड को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत आउट दे सकते थे. आईसीसी के नियम अनुसार अगर कोई बल्लेबाज़ जानबूझकर गेंद को विकेट पर लगने के रास्ते में आता है या खिलाड़ी को गेंद पकड़ने से रोका नज़र आता हिया तो उनको आउट करार दिया जा सकता है.

बेईमानी के बाद भी नहीं मिली जीत

अगर हम मैच की बात करे तो इंग्लैंड की टीम में शानदार शुरुआत की, दोनों सलामी बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स (84 रन, 51 गेंद, 12 चौके, 3 छक्के) और कप्तान जोश बटलर (68 रन, 32 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) ने अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को 132 रन की जबरदस्त शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद इस शुरुआत को आने वाला कोई भी बल्लेबाज़ संभाल नहीं सका और पूरी टीम 11 ओवर में 132 रन के बावजूद 208 रन का ही स्कोर बना सकी.

इसके बाद लक्ष्य की प्राप्ति के कंगारुओं की शुरुआत थोडा लड़खड़ाई हुई दिखी. डेविड वार्नर ने 44 गेंदों में 73 रन की पारी खेली. वही पर कैमरुन ग्रीन और कप्तान फिंच सस्ते में पवेलियन लौट गये. मार्कस स्टोनिस ने 15 गेंदों में 35 रन तथा वेड (Matthew Wade) ने 15 गेंदो में 21 रन की पारी खेल कर जीत की उम्मीद बढाई लेकिन 9 रन से मैच गवां बैठी.

Tagged:

England Cricket Team Matthew Wade australia cricket team Mark Wood AUS vs ENG