AUS vs ENG: जीत से ऑस्ट्रेलिया को WTC टेबल में बड़ा फायदा, टीम इंडिया को भारी नुकसान, अब ये दोनों का फाइनल तय
Published - 07 Dec 2025, 04:09 PM | Updated - 07 Dec 2025, 04:14 PM
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (AUS vs ENG) की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले गए टेस्ट मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में बड़ा बदलाव भी हुआ है और भारतीय टीम को नुकसान हुआ है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर कौन सी दो टीमें फाइनल खेल सकती हैं।
AUS vs ENG: जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को WTC में बड़ा फायदा
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (AUS vs ENG) की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को 8 विकेट से हराते हुए लगातार दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है। इंग्लैंड की टीम ने एक आसान सा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के टीम के सामने रखा था। जवाब में दो विकेट के नुकसान पर कंगारुओं ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्टार्क को उनकी शानदार गेंदबाजी और पहली पारी में उनकी अर्धशततीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
WTC अंक तालिका में हुआ बड़ा फेरबदल
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (WTC) की टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा बदलाव देखने मिला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पांच टेस्ट मैच खेल चुकी है और सभी में टीम ने जीत हासिल की है इस वक्त टीम नंबर एक पर है।
इसके बाद अगर अंक तालिका की बात की जाए तो दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट में तीन जीते हैं और एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे स्थान पर श्रीलंका, चौथे स्थान पर पाकिस्तान और भारतीय टीम को एक बड़ा नुकसान हुआ है और टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
यह भी पढ़ें: 4 दुबले-पतले खिलाड़ियों को मौका, 3 भारी-भरकम प्लेयर शामिल, वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI के लिए टीम इंडिया आई सामने
भारतीय टीम को हुआ बड़ा नुकसान
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (AUS vs ENG) की टीम के बीच हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ है और टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है। भारतीय टीम ने 9 टेस्ट मैच इस सायकल में खेले हैं जिसमें चार में जीत मिली और चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
इन दो टीमों के बीच हो सकता है फाइनल मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (AUS vs ENG) की टीम के बीच खेले गए एशेज टेस्ट मैच में जिस तरीके से ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन किया है एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।
वहीं दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है और उनकी भी स्थिति काफी शानदार है। यह दो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से खेलती हुई नजर आ सकती हैं।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।