AUS vs ENG: ट्रेविस हेड ने अंग्रेज गेंदबाजों का बनाया मजाक, 316 के चेज में अकेले ठोके 154 रन, 44 ओवर में जीते कंगारू
AUS vs ENG: ट्रेविस हेड ने अंग्रेज गेंदबाजों का बनाया मजाक, 316 के चेज में अकेले ठोके 154 रन, 44 ओवर में जीते कंगारू

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज जारी है। 19 सितंबर को नॉटिंघम को पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम 49.4 ओवर में 315 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने स्कोरबोर्ड पर 317 रन लगा दिए और सात विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया। ट्रेविस हेड की तूफ़ानी पारी के बूते कंगारू टीम AUS vs ENG पहले एकदिसवीय मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

AUS vs ENG मैच में आया बेन डकेट की बल्लेबाजी का तूफान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड टीम (AUS vs ENG) की शुरुआत ठीक-ठाक रही। टीम ने 48 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। बेन ड्वारश्विस ने फिल साल्ट को 17 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद बेन डकेट और विल जैक्स की जोड़ी ने मिलकर पारी को संभाला और 120 रन की साझेदारी की।

एडम जैम्पा ने विल जैक्स का विकेट झटकर इस पार्टनरशिप का अंत किया। वह 56 गेंदों पर 62 रन बना सके। इसके कुछ देर बाद बेन डकेट भी पवेलीयन लौट गए, जिनके बल्ले से 95 रन निकले। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका। कप्तान हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ और जेकब बेथेल ने क्रमशः 39 रन, 23 रन और 35 रन का योगदान दिया।

315 रन बनाकर ऑलआउट हुई इंग्लैंड

लियम लिविंगस्टोन के बल्ले से 13 रन निकले, जबकि ब्राइडन कार्स (2) और जोफ्रा आर्चर (4) दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। मैथ्यू पॉट्स 11 रन पर नाबाद रहे। ट्रेविस हेड ने आदिल राशिद को गोल्डन डक आउट किया। इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की (AUS vs ENG) ओर से गेंदबाजी के लिए ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन भी आए।

इन दोनों खिलाड़ियों ने अंग्रेजी बल्लेबाजों को खूब तंग किया। ट्रेविस हेड ने दो और मार्नस लाबुशेन ने तीन विकेट झटकी। एडम जैम्पा के हाथ तीन सफलताएं लगी। बेन ड्वारश्विस और मैथ्यू शॉर्ट ने एक-एक विकेट निकाला। कैमरन ग्रीन, ऐरन हार्डी और शॉन एबट को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।

हेड-मार्नस की जोड़ी ने बल्लेबाजी में मचाया धमाल

जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया (AUS vs ENG) की शुरुआत खराब रही। कप्तान मिचेल मार्श के रूप में टीम को पहला झटका लगा। वह 14 गेंदों में 10 रन बना पाए। इसके बाद से ही विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। हालांकि, ट्रेविस हेड के बल्ले ने बवाल काट दिया। उन्होंने 129 गेंदों पर 20 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 154 रन बनाए।

इस बीच उनकी मार्नस लाबुशेन के साथ 148 रन की अहम साझेदारी हुई। स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन के 32-32 रन बनाकर विकेट खो देने के बाद मार्नस लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। उन्होंने सात चौकों और दो छक्कों के बूते 77 रन की पारी खेली। ऐसे बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 317 रन बना दिए और सात विकेट से मैच अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 में धमाल मचाकर इस खिलाड़ी ने टीम में वापसी का ठोका दावा

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे चरण में ऐसा रहा राहुल चाहर का प्रदर्शन IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ रविचंद्रन अश्विन ने दिया ये बयान दिलीप ट्रॉफी 2024 में श्रेयस अय्यर हुए फ्लॉप रविचंद्रन अश्विन के शतक पर विराट-रोहित का रिएक्शन