AUS vs AFG: टी20 विश्वकप 2022 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने आज यानि 4 नवंबर को ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को मात दी है। टूर्नामेंट में जीवित रहने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए गत विजेता को इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी थी। जो की उन्होंने बखूबी कर दिखाया है। एडिलेड में हुई इस भिड़ंत में कंगारुयों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था।
जिसके जवाब में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, लेकिन राशिद खान की पारी के बूते वह 164 तक पहुंचने में कामयाब हो पाए। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया ने 4 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ मेजबान अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर काबिज हो चुके हैं, लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अभी इंग्लैंड की हार की दुआ करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने 52 रन पर गंवाए 3 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस अहम मुकाबले में अपनी प्लेइंग एलेवन में 2 बड़े बदलावों के साथ उतरी थी। एरॉन फिंच के साथ मिचेल स्टार्क को टीम से बाहर बिठा दिया था, ऐसे में पारी की शुरुआत करने के लिए डेविड वॉर्नर और कैमरन ग्रीन आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने एक विस्फोटक शुरुआत देने के लिए बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरु किया। लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
महज 22 रन के संयुक्त स्कोर पर ग्रीन के रूप में कंगरुयों को पहला झटका लगा। इसके बाद वॉर्नर और मिचेल मार्श के बीच साझेदारी पनपी लेकिन वार्नर अजीबो गरीब शॉट खेलकर आउट हुए। वहीं इस टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच खेल रहे स्टीव स्मिथ बिना कुछ कमाल किए चलते बने, आलम यह रहा है कि सिर्फ 52 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 3 धुरंधर बल्लेबाज पवेलियन में लौट चुके थे।
AUS vs AFG: ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक के बूते ऑस्ट्रेलिया ने 168 रन बनाए
यहां से मार्कस स्टॉइनिस और मिचेल मार्श ने अफ़ग़ानी गेंदबाजों पर पलटवार करना शुरू किया। चौथे विकेट के लिए स्टॉइनिस के साथ 36 रन जोड़ते हुए मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव से बाहर निकाला। जिसके बाद क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने मुकाबले से दशा और दिशा बदल कर रख दी। महज 32 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने नाबाद 54 रनों की पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त रूप से 8 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का आंकड़ा हासिल किया।
ताश के पत्तों की तरह अफगानिस्तान की बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने 4 रनों से जीता मैच
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की ओर से धाकड़ अंदाज में शुरुआत की गई थी। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले ही ओवर में 10 रन बटोरकर मोर्चा खोल दिया था। लेकिन उनका साथ निभाने के लिए आए उस्मान गनी सिर्फ 2 रन का निजी योगदान देकर चलते बने। यहां से गुरबाज भी अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके, सिर्फ 40 के स्कोर पर अफ़ग़ानिस्तान ने अपने 2 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था।
हालांकि इसके बाद इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नाइब ने साझेदारी भुनाना शुरू किया। लेकिन फिर 14वें ओवर में एडम जैम्पा ने एक ही ओवर में दोनों सेट बल्लेबाजों को चलता कर अफगानिस्तान की पारी को पटरी से उतार दिया। महज 9 गेंदों के भीतर अफ़गान टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। अंत में राशिद खान ने 23 गेंदों में 48 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराने में कामयाब नहीं हो पाई