AUS vs AFG: टी20 विश्वकप 2022 में रोमांचक मुकाबलों से ज्यादा चर्चा खराब मौसम और साधारण अम्पायरिंग की हो रही है। चलो मौसम पर तो किसी का जोर नहीं है। लेकिन अम्पायरिंग के चौंकाने वाले फैसले और कुछ चीजें नजरअंदाज होना खेल की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए काफी है।
हाल ही में विराट कोहली के तथा कथित फेक फील्डिंग करने का मामला शांत हुआ ही नहीं था कि अंपायरों के द्वारा की गई एक और गलती पकड़ी गई है जो की ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच में देखने को मिली। ये गलती ऐसी है जिसे देखकर कोई भी अपने सिर के बाल नोचने को राजी हो जाएगा।
AUS vs AFG: अंपायरों से ओवर की गेंदे गिनने में हुई गलती
दरअसल, 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान टी20 विश्वकप 2022 में सुपर-12 स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरीं थी। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों की जीत हासिल हुई है, अफगानिस्तान कड़ी टक्कर देखते हुए नतीजे को आखिरी ओवर तक ले गया। हर कोई उनके इस प्रकार क्रिकेट खेलने के तरीके की तारीफ कर रहा है। लेकिन इस बीच एक ऐसी जानकारी सामने आई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान अंपायर से चौथे ओवर के दौरान 6 की जगह सिर्फ 5 गेंदे फेंकने दी। इस ओवर में तेज गेंदबाज नवीन उल हक गेंदबाजी कर रहे थे। स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिक्बज और ईएसपीएन क्रिक्इन्फो पर मिले लाइव कॉमेंट्री के स्क्रीनशॉट इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस ओवर में सिर्फ 5 गेंदे ही फेंकी गई थी।
इससे पहले भी सवालों के घेरे में आए हैं अंपायर
टी20 विश्वकप 2022 में अंपायर के फैसले लगातार लोगों के निशाने पर आ रहे हैं। सबसे पहले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में विराट कोहली के कमर से ऊपर नो-बॉल पर बवाल मचा था। वहीं फिर भारत बनाम बांग्लादेश मैच में बांग्लादेश के खिलाड़ी नुरुल हसन ने विराट पर ही फेक फील्डिंग का आरोप लागया था।
दरअसल, बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर के दौरान कोहली ने ऐसा दिखाया कि वह डीप से अर्शदीप के थ्रो को पकड़ करके गेंद को नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर फेंक रहे हैं। हालांकि विराट के हाथों में गेंद ही नहीं आई। विराट के इस एक्शन पर न तो अंपायर मरैस इरास्मस का ध्यान गया और न ही क्रिस ब्राउन का। अगर अंपायर की नजर में यह हरकत आती तो कोहली विपक्षी टीम को 5 रन दिए जाते। जिसको लेकर बांग्लादेश ने सवाल खड़े किए थे।