अफ़ग़ानी बल्लेबाज के SIX से दर्शक हुआ लहू-लुहान, बगल में बैठे मासूम बच्चे ने दिया रुमाल, वायरल हुआ VIDEO

Published - 13 Mar 2024, 06:47 AM

AUS vs AFG

अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) के बीच सुपर-12 का 38वां मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला गया. यह मैच कंगारूओं के लिए करो या मरो वाला था, क्योंकि इस मैच की जीत ही आस्ट्रेलिया के सेमीफाइल में पहुंचने की किस्मत का फैसला करेगी. आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाज भी अच्छी फाइट करते हुए नजर आए. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अफ्गानिस्तान के बल्लेबाज गुलबदीन नईब (Gulbadin Naib) ने सिक्स लगाते हुए स्ट्रेडियम में बैठे दर्शक बुरी तरह से घायल कर दिया.

AUS vs AFG: गुलबदीन के सिक्स से दर्शक हुआ जख्मी

Gulbadin Naib
Gulbadin Naib

अफ्गानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बड़ी दरियादिली से सामना किया. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन गुलबदीन नईब (Gulbadin Naib) और इब्राहिम जारदान के बीच पचास रनों की शानदार साझेदारी हुई. गुलबदीन ने शानदार बल्लेबाजी नमूना पेश करते हुए 23 गेंदों में 39 रन कि पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने Cameron Green के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोरदार प्रहार किया. शॉट इतना झन्नाटेदार था कि सीधा सीमा पार स्टैंड में दिखाई दिया. लेकिन गुलबदीन का यह सिक्सर सीधा स्टेडियम में बैठे दर्शक के सर पर जा लगा और दर्शक बुरी तरह से जख्मी हो गया. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया फैंस दर्द के कराहते हुए नजर आया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1588485796981456897

ऑस्ट्रेलिया ने 4 रनों से जीता रोमांचक मुकाबला

David Warner-bowled vs afg-ICC T20 WC 2022

इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि अफगानिस्तान की टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बता दिया कि वो अंत तक हार नहीं मानते हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया को अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए अफगानिस्तान को 106 रनों पर रोकना था, मगर ऐसा ना हो सका. राशिद ने 23 गेंदों में 48 रन बनाते हुए उनके सेमीफाइनल में पहुंचने नेट रन रेट का रौड़ा पैदा कर दिया. अगर इंग्लैंज कश्रीलंका को हरा देती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा और खराब नेट रन रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा.

Tagged:

Gulbadin Naib AUS vs AFG T20 World Cup 2022 AUS vs AFG 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.