AUS U19 vs IND U19 3rd ODI Preview in Hindi: श्रृंखला जीतकर हौसले बुलंद, क्या टीम इंडिया करेगी क्लीन स्वीप? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 25 Sep 2025, 04:18 PM

AUS U19 vs IND U19
AUS U19 vs IND U19 3rd ODI 2025

AUS U19 vs IND U19 3rd ODI, 2025 मैच डिटेल:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम इंडिया अंडर-19 के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच 25 सितंबर को Ian Healy Oval, Brisbane Australia मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 09:30 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Star Sports Network पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

AUS U19 vs IND U19 3rd ODI, 2025 मैच प्रीव्यू:

इंडिया अंडर-19 टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को दूसरे मैच में 55 रन से हराकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में इंडिया अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम 249 रन पर ऑल आउट हो गई।

टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिज्ञान कुंडू ने एक बार फिर से 71 रन बनाए और वैभव सूर्यवंशी ने भी 70 रन की पारी खेली है। गेंदबाज यूनिट से कप्तान आयुष म्हात्रे ने इस मैच में 3 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेडन ड्रेपर ने इस मैच में शतक लगाया है और विल बायरोम ने 3 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया इस मैच में श्रृंखला में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी।

AUS U19 vs IND U19 हेड-टू-हेड आंकड़े:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच पिछले 3 सालों में 8 मैच खेले गए हैं जिसमें इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।

टीम मैच (पिछले 3 सालों के आंकड़े)
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने जीते 1
इंडिया अंडर-19 ने जीते 6
Tie0
NR1

जानिए तीसरे मैच में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज:

यह तीसरा एकदिवसीय मैच भी ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट बेहतर है। तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बारिश होने की संभावना काफी कम है।

यह मैच Ian Healy Oval, Brisbane Australia मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 273 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 232 रन है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर फायदेमंद रहा है।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 50%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत50%
पहली पारी का औसत स्कोर 249
दूसरी पारी का औसत स्कोर 229
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 45
तेज गेंदबाजों ने लिए 21
स्पिनर्स ने लिए 34

AUS U19 vs IND U19 दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: साइमन बज (कप्तान), स्टीवन होगन, हेडन शिलर, एलेक्स ली यंग, ​​टॉम होगन, केसी बार्टन, यश देशमुख, एलेक्स टर्नर, चार्ल्स लैचमुंड, जॉन जेम्स, विल मालजचुक, आर्यन शर्मा, विल बायरोम, बेन गॉर्डन, जेडन ड्रेपर

इंडिया अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, अनमोलजीत सिंह, राहुल कुमार, उधव मोहन, वेदांत त्रिवेदी, खिलान पटेल, किशन कुमार

AUS U19 vs IND U19 तीसरे ODI के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: एलेक्स टर्नर, साइमन बज (विकेट कीपर), स्टीवन होगन, एलेक्स ली यंग, ​​यश देशमुख (कप्तान), जेडन ड्रेपर, जॉन जेम्स, आर्यन शर्मा, हेडन शिलर, केसी बार्टन, विल बायरोम

इंडिया अंडर-19: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, किशन कुमार

AUS U19 vs IND U19 तीसरे मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 प्वाइंट्स इंडिया अंडर-19 पॉइंट्स
जेडन ड्रेपर151अभिज्ञान कुंडू233
जॉन जेम्स134कनिष्क चौहान172
आर्यन शर्मा106विहान मल्होत्रा143
विल बायरोम87वैभव सूर्यवंशी154

AUS U19 vs IND U19 मैच में क्या है क्रिकेट एक्सपर्ट का अनुमान:

इंडिया अंडर-19 टीम ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया का 51 रन से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है। इंडिया अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार दूसरी श्रृंखला जीती है। इस मैच में भी टीम इंडिया विजेता रह सकती है।

अभिज्ञान कुंडू,वैभव सूर्यवंशी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तथा टीम के गेंदबाजों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम की कमजोरी टीम का टॉप ऑर्डर और स्पिन अटैक है। भारतीय टीम इस मैच में भी इस चीज का फायदा उठा सकती है।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के जीतने की संभावना: 40%

इंडिया अंडर-19 के जीतने की संभावना: 60%

Tagged:

AUS U19 vs IND U19 AUS U19 vs IND U19 3rd ODI

यह मुकाबला सीरीज़ का तीसरा और आखिरी वनडे है, जिसमें टीम इंडिया पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुकी है।

मौसम साफ रहने की संभावना है और बारिश की कोई बड़ी आशंका नहीं है।

पिच बल्लेबाजों को मदद दे सकती है, लेकिन स्पिनर्स मिडिल ओवरों में मैच का रुख बदल सकते हैं।