AUS U19 vs IND U19 2nd Test Preview in Hindi: ODI के बाद क्या टीम इंडिया करेगी टेस्ट में क्लीन स्वीप? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 06 Oct 2025, 11:15 AM | Updated - 06 Oct 2025, 11:16 AM

AUS U19 vs IND U19
AUS U19 vs IND U19 2nd Test 2025

AUS U19 vs IND U19 2nd Test, 2025 मैच डिटेल:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम इंडिया अंडर-19 के बीच दूसरा टेस्ट मैच 7 अक्टूबर को Great Barrier Reef Arena, Mackay, Australia मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 05:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Star Sports Network पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

AUS U19 vs IND U19 2nd Test, 2025 मैच प्रीव्यू:

इंडिया अंडर-19 टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के बाद टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 58 रन और पारी से बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में इंडिया अंडर-19 के तरफ से वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी ने शतक लगाए हैं। गेंदबाजी यूनिट से दीपेश देवेंद्रन ने 8 विकेट लिए हैं।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की बल्लेबाजी यूनिट इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रही है। पहली इनिंग में 243 रन खड़ा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 दूसरी इनिंग में 127 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया टीम के तरफ से ​​स्टीवन होगन ने 92 रन की पारी खेली है। इंडिया अंडर-19 टीम इस दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर दौरे पर दोनों श्रृंखला जीतकर स्वदेश लौटना चाहेगी।

AUS U19 vs IND U19 हेड-टू-हेड आंकड़े:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच अभी तक एक मैच खेला गया है जिसमें इंडिया अंडर-19 विजेता रही है।

टीम मैच (पिछले 3 सालों के आंकड़े)
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने जीते 0
इंडिया अंडर-19 ने जीते 1
Tie0
NR0

दूसरे टेस्ट मैच में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज:

यह टेस्ट मैच Mackay, Australia में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट बेहतर है। तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बारिश होने की संभावना काफी कम है।

Great Barrier Reef Arena, Mackay, Australia मैदान पर यह पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। अभी तक इस मैदान पर 2 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं जिसमें बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर फायदेमंद रहा है।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 80%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत20%
पहली पारी का औसत स्कोर 354
दूसरी पारी का औसत स्कोर 174
कुल विकेट (पिछले 2 मैचों के आंकड़े)32
तेज गेंदबाजों ने लिए17
स्पिनर्स ने लिए15

AUS U19 vs IND U19 दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: साइमन बज (कप्तान), स्टीवन होगन, हेडन शिलर, एलेक्स ली यंग, ​​टॉम होगन, केसी बार्टन, यश देशमुख, एलेक्स टर्नर, चार्ल्स लैचमुंड, जॉन जेम्स, विल मालजचुक, आर्यन शर्मा, विल बायरोम, बेन गॉर्डन, जेडन ड्रेपर

इंडिया अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, अनमोलजीत सिंह, राहुल कुमार, उधव मोहन, वेदांत त्रिवेदी, खिलान पटेल, किशन कुमार

AUS U19 vs IND U19 टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: एलेक्स टर्नर, एलेक्स ली यंग, ​​स्टीवन होगन, विल मालजचुक (कप्तान), जेड हॉलिक, साइमन बज (विकेटकीपर), टॉम होगन, जॉन जेम्स, आर्यन शर्मा, हेडन शिलर, थॉमस पैडिंगटन

इंडिया अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह

AUS U19 vs IND U19 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 प्वाइंट्सइंडिया अंडर-19 प्वाइंट्स
​​स्टीवन होगन234वैभव सूर्यवंशी332
विल मालजचुक216वेदांत त्रिवेदी342
हेडन शिलर194दीपेश देवेंद्रन370
आर्यन शर्मा200खिलान पटेल304

AUS U19 vs IND U19 मैच में क्या है क्रिकेट एक्सपर्ट का अनुमान:

ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 और इंडिया अंडर-19 के बीच इस दूसरे यूथ टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया विजेता रह सकती है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में इंडिया अंडर-19 ने अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर 428 रन का टोटल खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाज यूनिट एकदिवसीय श्रृंखला और इस पहले टेस्ट मैच में भी काफी कमजोर नजर आई है। इस दूसरे टेस्ट में भी भारतीय युवा टीम के पास बड़ा स्कोर खड़ा कर एकतरफ़ा जीत दर्ज करने का मौका है, जिससे वे वनडे के बाद टेस्ट सीरीज़ में भी क्लीन स्वीप कर सकती हैं।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के जीतने की संभावना: 40%

इंडिया अंडर-19 के जीतने की संभावना: 60%

Tagged:

AUS U19 vs IND U19 AUS U19 vs IND U19 2nd Test

इंडिया अंडर-19 पहला टेस्ट मैच जीतकर श्रंखला में आगे है।

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है।

पहले टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी शतक लगाए हैं।