AUS U19 vs IND U19 2nd ODI Preview in Hindi: पहला मैच जीतकर हौसले बुलंद, क्या टीम इंडिया करेगी सीरीज़ पर कब्जा? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 23 Sep 2025, 02:35 PM

AUS U19 vs IND U19
AUS U19 vs IND U19 2nd ODI 2025

AUS U19 vs IND U19 2nd ODI, 2025 मैच डिटेल:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम इंडिया अंडर-19 के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच 24 सितंबर को Ian Healy Oval, Brisbane Australia मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

AUS U19 vs IND U19 2nd ODI, 2025 मैच प्रीव्यू:

इंडिया अंडर-19 टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 7 विकेट से हराकर श्रृंखला में शानदार शुरुआत की है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए जिसके जवाब में दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट होकर 30.3 ओवर में ही 227 रन बना डाले।

इंडियन टीम की तरफ से अभिज्ञान कुंडू, वेदांत त्रिवेदी ने इस मैच में अर्धशतक लगाए हैं और हेनिल पटेल तीन विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के तरफ से जॉन जेम्स ने 77 रन टॉम होगन 41 रन बनाए हैं और चार्ल्स लैचमुंड ने दो विकेट लिए हैं। इंडिया अंडर 19 इस मैच को जीतकर श्रृंखला पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की कोशिश बराबरी करने के ऊपर रहेगी।

AUS U19 vs IND U19 हेड-टू-हेड आंकड़े:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच पिछले 3 सालों में 5 मैच खेले गए हैं जिसमें इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।

टीम मैच (पिछले 3 सालों के आंकड़े)
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने जीते 1
इंडिया अंडर-19 ने जीते 5
Tie0
NR1

जानिए दूसरे मैच में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज:

यह दूसरा एकदिवसीय मैच भी ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट बेहतर है। तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बारिश होने की संभावना काफी कम है।

यह मैच Ian Healy Oval, Brisbane Australia मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 273 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 232 रन है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर फायदेमंद रहा है।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 50%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत50%
पहली पारी का औसत स्कोर 249
दूसरी पारी का औसत स्कोर 229
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 45
तेज गेंदबाजों ने लिए 21
स्पिनर्स ने लिए 34

AUS U19 vs IND U19 दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: साइमन बज (कप्तान), स्टीवन होगन, हेडन शिलर, एलेक्स ली यंग, ​​टॉम होगन, केसी बार्टन, यश देशमुख, एलेक्स टर्नर, चार्ल्स लैचमुंड, जॉन जेम्स, विल मालजचुक, आर्यन शर्मा, विल बायरोम, बेन गॉर्डन, जेडन ड्रेपर

इंडिया अंडर-19:आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, अनमोलजीत सिंह, राहुल कुमार, उधव मोहन, वेदांत त्रिवेदी, खिलान पटेल, किशन कुमार

AUS U19 vs IND U19 दूसरे ODI के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: साइमन बज (विकेटकीपर), एलेक्स टर्नर, स्टीवन होगन, विल मालजचुक (कप्तान), यश देशमुख, हेडन शिलर, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, बेन गॉर्डन, चार्ल्स लैचमुंड

इंडिया अंडर-19: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, किशन कुमार

AUS U19 vs IND U19 दूसरे मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 इंडिया अंडर-19
जॉन जेम्सवेदांत त्रिवेदी
टॉम होगनहेनिल पटेल
चार्ल्स लैचमुंडअभिज्ञान कुंडू
स्टीवन होगनवैभव सूर्यवंशी

AUS U19 vs IND U19 मैच में क्या है क्रिकेट एक्सपर्ट का अनुमान:

इंडिया अंडर-19 दूसरे मैच में भी विजेता रह सकती है। पहले मैच में टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी पारी में भी वैभव सूर्यवंशी ने 22 गेंद में 38 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई तथा मिडिल ऑर्डर में वेदांत त्रिवेदी,अभिज्ञान कुंडू ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इंडिया अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया की तुलना में ज्यादा संतुलित नजर आ रही है। वह इस मैच को जीतकर लगातार दूसरी श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के जीतने की संभावना: 40%

इंडिया अंडर-19 के जीतने की संभावना: 60%

Tagged:

AUS U19 vs IND U19 AUS U19 vs IND U19 2nd ODI
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

यह मैच 24 सितंबर को Ian Healy Oval, Brisbane Australia मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 बजे शुरू होगा।

भारत U19 ने पहला वनडे शानदार तरीके से जीतकर सीरीज़ में बढ़त बनाई।

पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रहेगी, जबकि स्पिनरों को बीच के ओवरों में फायदा हो सकता है। मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है।
GET IT ON Google Play