AUS U19 vs IND U19 1st Test Preview in Hindi:ODI क्लीन स्वीप के बाद क्या टीम इंडिया जीतेगी टेस्ट की जंग? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 29 Sep 2025, 04:25 PM

AUS U19 vs IND U19
AUS U19 vs IND U19 1st Test 2025

AUS U19 vs IND U19 1st Test, 2025 मैच डिटेल:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम इंडिया अंडर-19 के बीच पहला टेस्ट मैच मैच 30 सितंबर को Ian Healy Oval, Brisbane Australia मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 05:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Star Sports Network पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

AUS U19 vs IND U19 1st Test, 2025 मैच प्रीव्यू:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम इंडिया अंडर-19 एक दिवसीय श्रृंखला के बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। इंडिया अंडर-19 टीम में एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुएऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को तीन जीरो से हराया है। इंडिया अंडर-19 के तरफ से वेदांत त्रिवेदी ने इस श्रंखला में सर्वाधिक 173 रन बनाए हैं और कनिष्क चौहान ने 6 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए विल बायरोम ने अच्छी गेंदबाजी की है तथा जेडन ड्रेपर ने शतक लगाया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे एकदिवसीय श्रृंखला में बेबस नजर आए हैं। इस टेस्ट मैच में भी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाकर रख सकते हैं।

AUS U19 vs IND U19 हेड-टू-हेड आंकड़े:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच यह पहली टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी।

टीम मैच (पिछले 3 सालों के आंकड़े)
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने जीते DNP
इंडिया अंडर-19 ने जीते DNP
Tie0
NR0

पहले टेस्ट मैच में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज:

यह टेस्ट मैच भी ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट बेहतर है। तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बारिश होने की संभावना काफी कम है।

यह मैच Ian Healy Oval, Brisbane Australia मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर एक दिवसीय श्रृंखला में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर फायदेमंद रहा है।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 80%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत20%
पहली पारी का औसत स्कोर 365
दूसरी पारी का औसत स्कोर 346
तीसरी पारी का औसत स्कोर367
चौथी पारी का औसत स्कोर187

AUS U19 vs IND U19 दोनों टीमों का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: साइमन बज (कप्तान), स्टीवन होगन, हेडन शिलर, एलेक्स ली यंग, ​​टॉम होगन, केसी बार्टन, यश देशमुख, एलेक्स टर्नर, चार्ल्स लैचमुंड, जॉन जेम्स, विल मालजचुक, आर्यन शर्मा, विल बायरोम, बेन गॉर्डन, जेडन ड्रेपर

इंडिया अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, अनमोलजीत सिंह, राहुल कुमार, उधव मोहन, वेदांत त्रिवेदी, खिलान पटेल, किशन कुमार

AUS U19 vs IND U19 टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: साइमन बज (विकेटकीपर), एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मलाज्चुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, केसी बार्टन, जेयडन ड्रेपर

इंडिया अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हेनील पटेल, कनिष्क चौहान, आर. एस. अम्बरीश, युधाजित गुहा, प्रणव राघवेंद्र

AUS U19 vs IND U19 तीसरे मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 इंडिया अंडर-19
विल बायरोमआयुष म्हात्रे
जेडन ड्रेपरविहान मल्होत्रा
स्टीवन होगनकनिष्क चौहान
जॉन जेम्सहेनिल पटेल

AUS U19 vs IND U19 मैच में क्या है क्रिकेट एक्सपर्ट का अनुमान:

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम इंडिया अंडर-19 पहले टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया बाजी मार सकती है। इंडिया अंडर-19 टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 3-0 से हराया है।

टीम की बल्लेबाजी यूनिट अच्छी फार्म में है। गेंदबाजी यूनिट से कनिष्क चौहान, खिलान पटेल अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जिसका तोड़ ऑस्ट्रेलिया ही बल्लेबाज नहीं निकाल पाए हैं। इस पहले टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया बड़ा स्कोर करके एक बड़ी जीत हासिल कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के जीतने की संभावना: 40%

इंडिया अंडर-19 के जीतने की संभावना: 60%

Tagged:

AUS U19 vs IND U19 AUS U19 vs IND U19 1st Test

भारत U19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया U19 को क्लीन स्वीप किया था।

पिच पर बल्लेबाज़ों को अच्छी मदद मिल सकती है, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती समय में फायदा मिलेगा।

वेदांत त्रिवेदी इंडिया अंडर-19 टीम के बल्लेबाज हैं। इन्होंने एकदिवसीय श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।