ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में टॉस जीतकर विजय के करीब पहुंचा भारत, जानिए इसकी वजह
Published - 17 Dec 2020, 06:40 AM

Table of Contents
एकदिवसीय और टी20 सीरीज के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से टेस्ट सीरीज का आगाज कर रही है. जहाँ पर पहला मैच एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल टेस्ट के रूप में खेला जा रहा है. जहाँ पर विराट कोहली ने कुछ ऐसा कारनामा किया की अब जीत भारतीय टीम की पक्की नजर आ रही है.
इस कारण भारत की एडिलेड टेस्ट में जीत पक्की
एडिलेड के मैदान पर आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. जहाँ पर भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता. जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पिछले दिन ही अपने प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया था. आज टॉस जीतते ही भारतीय टीम को जीत नजर आने लगी है.
जिसका एक कारण हैं टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के रिकार्ड्स. दरअसल अभी तक विराट कोहली ने 25 टेस्ट मैच में टॉस जीता है. जिसमें से उनकी टीम को 21 बार जीत मिली हैं. वहीँ 4 बार मैच ड्रा हुई थी. आज 26वाँ मौका हैं जब कोहली ने टॉस जीता है. जिसके कारण ही अब भारतीय टीम के जीत की संभावना बढ़ गयी है.
पृथ्वी शॉ हुए एक बार फिर से फेल
टॉस जीतने के बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मैच के दूसरे ही बॉल पर पवेलियन लौट गये. जीरो के स्कोर पर वो आउट हो गये. हालाँकि उसके बाद चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ने पारी को संभाला जरुर.
लेकिन मयंक अग्रवाल भी 17 रन बना कर आउट हो गये. हालाँकि पहला सेशन खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने 41 रनों पर 2 विकेट गँवा दिया है. पुजारा फ़िलहाल 17 रन बना कर खेल रहे हैं. वहीँ कप्तान विराट कोहली ने अभी तक 5 रन बनाये हैं. अब उम्मीद है की भारतीय टीम आज बड़ा स्कोर खड़ा करेगी.
एकमात्र यही मैच खेलेंगे विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर विराट कोहली एक ही टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. जिसके कारण ये मैच बहुत ज्यादा अहम हो जाता है. इस मैच के बाद कोहली अपनी गर्भवती पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिताएंगे. जिस समय अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.