AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज यानि 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इससे पहले कंगारू टीम सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त के साथ आगे चल रही है। इस मुकाबले को जीत कर मेजबान टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे लेकर मैदान पर उतरी। साउथ अफ्रीकी टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का रहने वाला है। हालांकि, इस मुकाबले में भी प्रोटियाज टीम की हालात खस्ता होती हुई नजर आ रही है। वहीं कंगारू टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।
189 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीकी टीम
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच दूसरा यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे गेंदबाजो ने बिल्कुल सटीक ठहराया। अफ्रीकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में महज 189 रनों पर ही सिमट गई।
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्को येनसेन और काइल वेरिन ने क्रमश 59 : 52 रन बनाए। इनके अलावा कुछ हद तक कप्तान डीन ऐलगर ने पारी को मजबूत शुरूआत दिलाई लेकिन, वह भी ज्यादा देर तक क्रीज पर खड़े नहीं हो सके और 26 रन बनाकर रन आउट का शिकार हो गए। इनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए।
कंगारू गेंदबाजो ने मचाई तबाही
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कंगारू गेंदबाजो का दबदवा देखने को मिल रहा। पहले मुकाबले में खराब पिच के बाद इस मैच में भी गेंदबाजो ने अपनी गेंदाबाजी से मेहमान टीम को मैदान में जमने का एक भी मौका नहीं दिया। कंगारू टीम के गेंदबाजो ने साउथ अफ्रीका को महज 68.4 ओवरो में 189 रनों पर सिमटा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने लिए। इसके अलावा 2 विकेट मिचल स्टार्क, लायन और बोलेंड को 1-1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए। फिलहाल क्रीज पर डेविड वॉर्नर 32 और लबुशने 5 रन बनाकर खेल रहे है।