Roger Binny तैयार कर रहे हैं Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट, लगातार बल्ले और गेंद से कर रहा है खिलाड़ियों की पिटाई∼
जम्मू एवं कश्मीर के ऑलराउंडर आकिब नबी (Auqib Nabi) की तुलना टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से की जा रही है. क्योंकि आकिब में पांड्या की तरह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी करने की काबिलियत है. इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. जिसमें वो गेंद और बल्ले के साथ कहर बरपाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी इस युवा खिलाड़ी के फैन हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर Auqib Nabi बटोर रहे हैं सुर्खियां
भारतीय टीम इस समय धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तलाश में जुटी हुई. लेकिन अभी टीम इंडिया को उनके रिप्लेसमेंट में उनका जैसा कोई प्लेयर नहीं मिल पाया है. लेकिन अब भारतीय टीम की तलाश खत्म होती हुई नजर आ रही है. जी हां ये बात जानकर आप थोड़ा असहज महसूस करेंगे. लेकिन जम्मू एवं कश्मीर के ऑलराउंडर आकिब नबी (Auqib Nabi) तेज़ गेंदबाज़ी के अलावा स्विंग का भी प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी बॉलिंग के सामने बल्लेबाज़ नतमस्तक नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ा 51 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महज 26 साल का ये खिलाड़ी कहर बरपाते हुए नजरल आ रहा है. इस क्लिप में आप उनकी बैटिंग भी देख जा सकते हैं. जिसमें वो लंबे-लंबे चौके और छक्के से हर किसी को हैरत में डाल रहे हैं. जबकि गेंदबाजी में वो बल्लेबाज की गिल्लियां उखाड़ रहे हैं. कई फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि नबी हार्दिक पांड्या के अच्छे जोड़ीदार हो सकते हैं इसलिए उन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया में भी मौका दिया जा सकता है. ऐसे में क्या बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी की नजर उन पर पड़ती है या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी.
To all #IPL franchises: if you want a fast-bowling all-rounder, Auqib Nabi from J&K is the best you could get! He swings the new ball, can hit the deck hard, and bowl those cutters, bouncers and yorkers! And with the bat, he can hit a long ball! Here’s a glimpse of him ⤵️#IPL2023 pic.twitter.com/aFk8BGStxT
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) November 15, 2022
आईपीएल में Auqib Nabi पर हो सकती है पैसों की बरसात
IPL 2023 के 16वें सीजन की तैयारियां जोरों से चल रही है. जिसमें फ्रेंचाइजियां कई युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाती हुई नजर आ सकती हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जम्मू एवं कश्मीर के ऑलराउंडर आकिब नबी (Auqib Nabi) को भी मिनी ऑक्शन में कोई ना कोई खरीदार मिल ही जाएगा. क्योंकि यह खिलाड़ी जिस किसी भी टीम में शामिल होगा वो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तरह कारगर साबित सकता है.
नबी ने अबतक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ-साथ लिस्ट ए में भी उनके नाम 19 विकेट दर्ज है. अगर टी-20 की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 17 मैच खेलकर 20 विकेट हासिल किए हैं. वो आखिरी ओवर्स में बड़े-बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं. अभी तक नबी ने फर्स्ट क्लास में 313 रन बनाए हैं तो वहीं, टी-20 फॉर्मैट में 67 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े:- 3 टीमें जो केन विलियमसन को खरीदने के लिए पानी की तरह बहाएंगी पैसा, एक तो बना सकती है कप्तान