VIDEO: विराट कोहली को पहली गेंद पर OUT होता देख आंटी का टूटा दिल, स्टैंड में बैठी पीटने लगी अपना सिर, रिएक्शन हुआ वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
विराट कोहली को पहली गेंद पर OUT होता देख आंटी का टूटा दिल, स्टैंड में बैठी पीटने लगी अपना सिर, वायरल हुआ VIDEO

विराट कोहली: आईपीएल के 16वें सीजन का 32वां लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। विराट कोहली इस मैच में भी आरसीबी की कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खुशी का माहौल है क्योंकि करीब चार साल बाद इस मैदान पर विराट कोहली इस भूमिका में नजर आ रहा रहे हैं, लेकिन ये खुशी अचानक मातम में बदल गई, जिसका अंदाजा आप नीचे दिए गए वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।

Virat Kohli का विकेट गिरते ही स्टेडियम में पसरा सनाटा

No description available.

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की सलामी जोड़ी को देखें के लिए मैदान पर दर्शकों में उत्साह था, लेकिन विराट कोहली का विकेट गिरते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया।

राजस्थान ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट किया। बोल्ट टी20 क्रिकेट में कोहली का पहला शिकार बने। कोहली पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। कोहली का विकेट गिरते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। नीचे वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आंटी सिर पर हाथ रखकर काफी दुखी नजर आ रही हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

RCB VS RR का अबतक का प्रदर्शन

publive-image

इसके अलावा बात करते हैं आरसीबी और आरआर (RCB VS RR) के अब तक के प्रदर्शन की आरसीबी और राजस्थान की टीम ने इस सीजन में अब तक 6-6 मैच खेले हैं, जिसमें से राजस्थान की टीम ने 4 और आरसीबी ने 3 मैच जीते हैं। मालूम हो कि राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में पहले पायदान पर है और उसकी कोशिश आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज कर नंबर एक स्थान बरकरार रखने की होगी।

वहीं, आरसीबी के लिए अब तक का सीजन मिलाजुला रहा। हालांकि, अगर आरसीबी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहती है, तो वह अंकतालिका में टॉप 5 में एंट्री कर पाएगी। ऐसे में आरसीबी के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की संभावना बढ़ जाएगी।

Virat Kohli विराट कोहली Trent Boult Virat Kohli Golden duck RCB vs RR 2023