"Virat Kohli से खुद रन नहीं बन रहे थे दूसरों पर उंगली उठा रहे थे"

Published - 19 Jan 2022, 11:33 AM

Atul Wassan said virat kohli not getting runs but pointing fingers at others

भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर चर्चाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उन्हें लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. अब भारतीय टीम के एक पूर्व क्रिकेटर ने उनके फॉर्म पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कोहली के विराट (Virat Kohli) कप्तानी के कप्तानी छोड़ने से उन्हें बिल्कुल हैरानी नहीं हुई. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने और क्या कुछ पूर्व टेस्ट कप्तान के बारे में कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

अतुल वासन ने पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान के फैसले पर कसा तंज

Atul Wassan on Virat Kohli

दरअसल इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन (Atul wassan) का कहना है कि कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के फैसले से उन्हें जरा भी हैरानी नहीं हुई है. जिस तरह की परिस्थितियां थीं उसमें उनका इस तरह का फैसला लेना लाजमी था. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इसी के साथ ही टीम इंडिया के अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला जीतने का भी सपना चकनाचूर हो गया था.

लेकिन, इसी झटके के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी फैंस को दूसरा बड़ा झटका तब दिया जब उन्होंने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने का ऐलान किया. पूरे 7 साल इस फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर अहम योगदान देने के बाद उन्होंने मेजबानी को अलविदा कह दिया. इस फैसले पर जहां कई बड़े दिग्गजों और साथी खिलाड़ियों ने हैरानी जताई तो वहीं पूर्व खिलाड़ी अतुल वासन को इसमें चौंकाने वाली बात नहीं नजर आई.

धोनी के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर हुई थी हैरानी लेकिन, कोहली के छोड़ने पर नहीं हुआ अचंभा

Not surprised when Virat Kohli quits Test captaincy-Atul Wassan

अतुल वासन ने एएनआई पर इस बार में बात करते हुए कहा,

'मुझे इससे बिल्कुल हैरानी नहीं हुई. जब महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था तब मुझे हैरानी हुई थी. मुझे लगता है कि पिछले दो महीने में जो कुछ भी हो रहा है टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद उन पर दबाव था.

विराट कोहली (Virat Kohli) खुद रन नहीं बना पा रहे थे. कुछ मौकों पर वह बाकियों पर उंगली उठा रहे थे. एक कप्तान के तौर पर उन्हें ऐसा करना भी होता था और इसके लिए मैं उनका सपोर्ट करता हूं. लेकिन, पहले वह फ्रंट से लीड करते थे और उदाहरण पेश करते थे. लेकिन, पिछले कुछ समय में उनकी बल्लेबाजी का स्तर गिरा है.'

टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा देना बिल्कुल सही फैसला- अतुल वासन

Virat Kohli Test captaincy

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए अतुल वासन ने कहा,

'हर बल्लेबाज और हर खिलाड़ी ऐसे दौर से गुजरता है. विराट कोहली (Virat Kohli) पर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का भी दबाव था. इसलिए उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ने का जो निर्णय लिया वो बिल्कुल सही फैसला था. लेकिन, बोर्ड ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी भी ले ली. उनका लक्ष्य टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताना था.'

Tagged:

Virat Kohli