KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़ फरवरी में होने वाला है. जिसकी मेज़बानी तकरीबन 7 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत कर रहा है. 9 फरवरी को नागपुर में सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसी कड़ी में बीसीसीआई ने शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय दल की घोषणा की थी. जिसमें स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल भी शामिल थे.
बता दें कि केएल (KL Rahul) ने हाल ही में बॉलीवुड के स्टार एक्टर अथिया शेट्टी के साथ शादी रचाई है. अब इस नए रिश्ते में बंधने के 4 दिन बाद ही उन्होंने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। इससे जुड़ा वीडियो भी उन्होंने साझा किया है.
हनीमून छोड़ बॉर्डर गावस्कर की तैयारी कर रहे हैं KL Rahul
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ केएल राहुल ने अथिया शेट्टी से शादी करने के बाद हनीमून पर जाने की बजाय अपने देश को आगे रखा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बड़ी टेस्ट सीरीज़ के लिए शादी के तुरंत बाद ही अभ्यास करना शुरू कर दिया. जिसकी वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है.
राहुल ने अपनी शादी की वजह से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज़ से ब्रेक लिया था. अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए नज़र आएंगे.
ऐसा रहा है अब तक केएल राहुल का टेस्ट करियर
30 वर्षीय केएल राहुल (KL Rahul) ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 45 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34.3 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2604 रन है. जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 317 चौके और 17 छक्के देखने को मिले हैं.
ऐसे में अब राहुल से आगामी टेस्ट सीरीज में भी फैंस समेत पूरी टीम को काफी उम्मीदें होंगी. वह पारी का आगाज़ करने के साथ-साथ ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में मध्य क्रम में भी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, हार्दिक पांड्या ने इन 4 मैच विनर खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर