मां ने बस कंडक्टर की नौकरी कर बनाया क्रिकेटर, बेटे ने 15 चौके और 11 छक्के जड़कर कूट डाला दोहरा शतक

Published - 23 Jan 2023, 01:36 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:29 AM

Atharva Ankolekar Struggle Story

अथर्व अंकोलेकर (Atharv Ankolekar) एक ऐसा नाम है भविष्य में भारत की ओर से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने का दम रखता है। भारत के लगभग हर खिलाड़ी की तरह अथर्व का संघर्ष भी अपने आप में जन मानस के लिए मिसाल है. मुंबई का यह खिलाड़ी एक ओर अपने नाम का लोहा मनवा रहा है. वहीं दूसरी ओर उनकी मां दिन भर घर चलाने के लिए एक ऐसा काम करतीं है, जिसे करने में अच्छे अच्छों के हाथ पांव फूल जाएं.

उनकी मां का पूरा दिन बसों में धक्के खाते और परिश्रम करते हुए गुजर जाता है. क्या करें काम ही ऐसा है, बस कंडक्टर जो हैं. अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए रोज़ सुबह निकल जाती हैं. जब से बाप का साया बच्चे के सर से हटा है तब से वह खुद अथर्व को मां के साथ पिता का भी प्यार दे रहीं है. वहीं अब अथर्व (Atharv Ankolekar) भी क्रिकेट में आपार सफलता हासिल कर अपनी मां का सर गर्व से उचा कर रहे हैं.

Atharv Ankolekar ने जड़ा दोहरा शतक

Atharv Ankolekar

आपको बता दें कि 20 वर्षीय मुंबई के अथर्व अंकोलेकर ने सीके नायुडु ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए ज़बरदस्त दोहरा शतक जड़ा है. जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में चल रहे हैं. उन्होंने 211 रन की गज़ब की पारी खेली है. जिसमें उनके बल्ले से 15 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह इस समय सीके नायुडु ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी भी कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर उनकी मां को जब अपनी ड्यूटी से टाइम मिलता है तो वह बीच-बीच में अपने बेटे अथर्व के दोस्तों को कॉल कर उनका हालचाल पूछ लेती हैं. उन्होंने अपने पति के निधन के बाद भी अपने बेटे के सपनों को ज़िंदा रखा. इसी के चलते अब उनका बेटा अथर्व उनका नाम रोशन कर रहा है.

गेंदबाज़ी से भी कमाया है खूब नाम

अथर्व अंकोलेकर (Atharv Ankolekar) ने सिर्फ बल्लेबाज़ी से ही नहीं बल्कि अपनी गेंदबाज़ी से भी तहलका मचाया है. 2019 के अंडर 19 एशिया कप के फ़ाइनल में अथर्व ने 5 विकेट लेकर भारतीय टीम को सांतवी बार एशिया का बादशाह बनाया था. उन्होंने बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी से भी अपने नाम का लोहा मनवाया है.

अगर वह इसी तरह से खेलते रहे तो जल्द ही वह टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर कहर बरपाते हुए नज़र आ सकते हैं. जिसके बाद उनकी मां से ज़्यादा खुश कोई और नहीं होगा.

यह भी पढ़े: दोनों सारा को छोड़ इस बॉलीवुड ऐक्ट्रस को डेट कर रहे है शुभमन गिल, खुद अभिनेत्री ट्वीट कर तोड़ी चुप्पी

Tagged:

indian cricket team team india