टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World cup 2021) की शुरुवात हो चुकी है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. क्रिकेट फैन्स इस मुकाबलें (IND vs PAK) को लेकर काफी उत्साहित है. लेकिन दूसरी तरफ देश के अन्दर इस मैच (IND vs PAK) को लेकर राजनितिक माहोल गरमाया हुआ है. और कई सारे दिग्गज राजनेताओं ने भारतीय टीम को ये मुकाबला न खेलने की सलाह दी है. अब इसमें एक और नया नाम जुड़ गया है सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Atavle) का.
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) नहीं खेलना चाहिए : Ramdas Atavle
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Atavle) ने सुझाव दिया कि भारत को 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी 20 विश्व कप खेल नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि के लिए पाकिस्तान को दोषी करार दिया, जिसमें प्रवासी मजदूरों की लक्षित हत्या भी शामिल है. मंत्री ने बताया कि वह बीसीसीआई(BCCI) सचिव जय शाह को अपनी राय देंगे. इससे पहले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी भारतीय टीम को ये मुकाबला रद्द करने की सलाह दी थी.
घाटी में विकास नहीं होने देना पाकिस्तान की चाल है
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Atavle) ने भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबलें में ना खेलने की सलाह दी है. उन्होंने मीडिया रिपोर्टर के हवाले से कहा
चीजों को ठीक करने के लिए भारत के पास अपने पड़ोसी के साथ 'आर पार की लड़ाइ' होनी चाहिए। राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से घाटी में प्रवासी मजदूरों में भय फैलाने की कोशिश की जा रही है. कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर हमले हो रहे हैं, स्थानीय कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है. घाटी में विकास नहीं होने देना पाकिस्तान की चाल है.
2 सालो के लम्बे अंतराल के बाद हो रहा है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के खराब रिश्ते का क्रिकेट पर भी काफी गहरा असर पड़ा है. पिछले कई सालों से भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती है. लेकिन ICC के टूर्नामेंट में दोनों टीमों को एक दुसरे के खिलाफ खेलना ही पड़ता है. करीब 28 महीने के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होगी. आखिरी बार दोनों टीमों की टक्कर 2019 के वर्ल्ड कप में हुई थी. जहाँ भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से ना हारने के रिकॉर्ड को कायम रखते हुए डकवर्थ-लुईस के नियम के तहत 89 रनों से हरा दिया था.