फ्रेंडशिप डे पर वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुआ लिखा कुछ ऐसा कि हो जायेंगे फैन
Published - 08 Aug 2017, 05:22 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के दो महान क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिहं धोनी कोई परिचय के मोहताज नहीं है। उनके प्रशंसको की संख्या भारत के साथ पूरी दुनिया में मौजूद है। एक तरफ जहां भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी को अपने कूल स्वभाव के लिए जाना जाता है , वहीं दूसरी तरफ दिग्गज बल्लेबाज और मुल्तान के सुल्तान का दर्जा प्राप्त कर चुके वीरेन्द्र सहवाग को क्रिकेट के मैदान पर विपक्षी टीम के खिलाफ अपनी आक्रामकता और गुस्से के लिए मशहूर है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के अलग-अलग मिजाद होने के बावजूद दोनों के बीच क्रिकेट के मैदान पर अच्छी दोस्ती की मिसाल देखने को मिलती है।
सहवाग ने ट्वीटर पर साझा की दोस्ती की मिसाल-
What a day for all at @SehwagSchool in the iconic presence of @msdhoni and @virendersehwag . A day to cherish for the rest of their lives. pic.twitter.com/fyvdlmAa3q
— Sehwag International School (@SehwagSchool) February 4, 2017
भारतीय पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग और महेन्द्र सिहं धोनी के बीत दोस्ती की मिसाल फेंडशिप डे के दिन फिर से देखने को मिली जब एक फोटों को सहवाग ने अपने आफिशियल ट्वीटर अकाउंट से शेयर कर दोनों के बीच पुरानी दोस्ती को याद किया। हालांकि दोनों के रिश्तों के बीच अक्सर विवादों की अटकलें आती रहती हैं फिर भी समय-समय पर दोस्ती की मिसाल और एक दूसरे के प्रति सम्मान सबके सामने पेश कर विवादों के बाजार पर रोक लगा जाते हैं।
माही ने भी दी प्रतिक्रिया-
What a day for all at @SehwagSchool in the iconic presence of @msdhoni and @virendersehwag . A day to cherish for the rest of their lives. pic.twitter.com/fyvdlmAa3q
— Sehwag International School (@SehwagSchool) February 4, 2017
मीडिया को दिए इंटरव्यू में जब भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिहं धोनी से वीरेन्द्र सहवाग द्वारा किये गए इस पोस्ट के बारे में बात की तब माही ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया,‘ फ्रेडंशिप के दिन सहवाग द्वारा शेयर की यह फोटो पर मै उन्हें तहे दिल से शुर्किया कहना चाहता हूं। हम दोंनो के बीच क्रिकेट के मैदान और ड्रेसिंग रूम में साथ बिताया गया पल एक यादगार के रूप में हमेशा दिल में रहेगा। इसके साथ ही वीरेन्द्र सहवाग को विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक बताया।’
आपको बता दें, पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग अपनी शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन से टीम इण्डिया को जीत में हमेशा ही अहम भूमिक निभायी है इसके अलावा उनके नाम कई विश्व रिकार्ड मौजूद भी है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेन्द्र सिहं धोनी को बेस्ट फिनिशर के रूप में जाना जाता है, अपने हेलिकाप्टर शाॅट के कारण प्रसिद्ध माही समय- समय पर टीम इण्डिया को मुसीबत से निकालकर अपनी टीम को जीत दिलायी है।
कृष्ण-सुदामा के दोस्ती की भी दी मिसाल-
Krishna- Sudama ! Depth of friendship. Dosti ho toh aisi. pic.twitter.com/tcrVFybd6l
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2017
Happy Friendship day sir 🤗
— HarshVardhan Rajpoot (@HarshVardhan_RT) August 6, 2017
भारत के इतिहास में अगर किसी दोस्ती की मिसाल के तौर पर सबसे ज्यादा देखा जाता है तो वह कृष्ण-सुदामा के बीच की दोस्ती है। यह बात वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर कर कहीं। जिसपर सोशल मीडिया के यूजरों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फ्रेंडशिप डे के लिए शुभकामनाएं भी दी।
वीरू की पत्नी ने भी किया ट्वीट-
Husband and wife, best friends for life.
— Aarti Sehwag (@AartiSehwag) August 6, 2017
Lucky to have my best friend as my partner for life.#FriendshipDay pic.twitter.com/NGnKRPoqKR
फ्रेंडशिप डे के दौरान वीरेन्द्र सहवाग जहां अपने ट्वीट से दोस्ती की मिशाल पेश की। वहीं दूसरी तरफ उनकी वाइफ आरती सहवाग भी पीछे नहीं रही और उन्होने अपने हसबैंड को दूनिया का सबसे अच्छा दोस्त बताया। साथ ही खुद को वीरेन्द्र सहवाग की पत्नी के तौर पर भाग्यशाली बताया। जिसको वीरेन्द्र सहवाग ने भी अपने आफिशियल अकाउंट से रीट्वीट किया।