संन्यास की उम्र में इस खिलाड़ी को मिली IPL 2024 में इस टीम की कप्तानी, अब टीम का टॉप-4 में पहुंचना भी हुआ मुश्किल 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
At the age of retirement David Warner may again get the captaincy of Delhi Capitals in IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. आगामी सीज़न का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरु होने की उम्मीद हैं. साल 2024 में सभी 10 टीमें बड़े बदलाव के साथ उतरेंगी. हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024)में एक खिलाड़ी संन्यास की उम्र में टीम की कप्तानी संभालता हुआ नज़र आ सकता है. इस खिलाड़ी की वजह से युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा. कौन है वो खिलाड़ी? आईए डालते हैं एक नज़र..

IPL 2024 में चमकी डेविड वॉर्नर की किस्मत

publive-image

16 साल से आईपीएल ट्रॉफी का सूखा झेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की खरीदारी की है. टीम की कमान आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने संभाली थी. हालांकि एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि वॉर्नर ही टीम की कमान आगामी सीज़न में संभाल सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पंत सभी मैच में अपने चोट को देखते हुए हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ऐसे में दिल्ली की कमान एक बार फिर वॉर्नर संभाल सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वॉर्नर की जगह पर दूसरे युवा खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल होगा.

कैसी रही थी कप्तानी?

publive-image

सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद को साल 2016 में चैंपियन बनाया था. इसके अलावा उन्होंने साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 14 मैच खेले, जिसमें टीम को पांच मैच में जीत, जबकि 9 मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा और आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का सफर अंक तालिका में नंबर 9 के साथ खत्म हुआ. हालांकि इस बार फैंस को उम्मीद है कि दिल्ली कैपिटल्स 16 साल के सूखे को खत्म कर इतिहास रचेगी.

आईपीएल करियर पर एक नज़र

publive-image

साल 2009 में आईपीएल डेब्यू करने वाले 37 साल के डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे टीम से संन्यास लेने का फैसला किया है. हालांकि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया को उनकी ज़रूरत पड़ी तो वो वनडे में वापसी कर सकते हैं. आईपीएल में उन्होंने अब तक 176 मुकाबले में 41.54 की औसत के साथ 6397 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: दे छक्के पे छक्का, विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की रिमांड लेने के लिए कसी कमर, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं करते ये 3 भारतीय खिलाड़ी, नहीं है टेक्नोलॉजी की कोई समझ

david warner rishabh pant Delhi Capitals IPL 2024