41 की उम्र में न्यूजीलैंड के इस स्टार बल्लेबाज ने की संन्यास से वापसी, कीवी नहीं बल्कि इस देश के लिए खेलने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026
Published - 05 Sep 2025, 10:25 AM | Updated - 05 Sep 2025, 11:50 AM

न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम 1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जबकि कीवी टीम के दल का ऐलान किया जाना अभी बाकी है.
उससे पहले न्यूजीलैंड की टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि 41 साल के स्टार बल्लेबाज ने संन्यास से वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने यह फैसला अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले लिया है. पूर्व किवी किलाड़ी अब न्यूजीलैंड (New Zealand) नहीं, बल्कि इस देश से खेलते हुए नजर आएंगे.
4 साल बाद New Zealand के इस खिलाड़ी ने संन्यास की वापसी
न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए 16 साल क्रिकेट खेलने वाले स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने 41 साल की उम्र में संन्यास करने का फैसला लिया है. रॉस टेलर करने ब्लैक कैप्स के लिए वो करीब 450 मैचों में हिस्सा लिया। लेकिन संन्यास से वापसी करने पर वह इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बल्कि उन्होंने दूसरे देश समोआ (Samoa) से क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. उनकी मां यहां से थी, जिसके पास समोआ का पासपोर्ट था.
अब रॉस टेलर इस देश से क्रिकेट की दुनिया में अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहे हैं. बता दें कि अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (New Zealand के लिए) से संन्यास की घोषणा 30 दिसंबर 2021 को की थी. जबकि अपना अंतिम वनडे मैच 4 अप्रैल 2022 को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था. ऐसे में एक बार फिर रॉस टेलर (Ross Taylor) 4 साल बाद क्रिकेट की पिच पर कहर बरपाने के लिए पूरी तैयार हैं.
रॉस टेलर ने सोशल मीडिया पर दी बड़ी जानकारी
न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर (Ross Taylor) ने सोशल मीडिया पर खुद यह जानकारी फैंस के बीच सांझा कि वह समोआ (Samoa) से क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने अपनी नई जर्सी भी शेयर की. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया फोटो शेयर करते हुए लिखा कि,
''दुनिया के लिए अब मैदान पर वापस आने का समय आ गया है. मुझे अधिकारिक घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं नीली जर्सी पहनकर क्रिकेट में समोआ का प्रतिनिधित्व करूँगा. यह सिर्फ़ उस खेल में वापसी से कहीं बढ़कर है जिससे मैं प्यार करता हूँ. अपनी विरासत, संस्कृति, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और मैं समोआ से खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं''
View this post on Instagram
कब आएंगे मैदान पर नजर
रॉस टेलर (Ross Taylor) का नाम बड़े बल्लेबाजों में शुमार होता है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 शतक लगाए. इस दौरान उन्होंने विश्व के हर कोने में क्रिकेट खेला है. उनके समोआ (Samoa) टीम में शामिल होने के बाद खिलाड़ियों को एक नई ऊर्जा मिलेगी.ऐसे में फैंस जल्द ही रॉस टेलर को मैदान पर खेलते हुए देखना पाएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉस टेलर वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक क्वालीफाइंग सीरीज का हिस्सा बनेंगे. जिसकी शुरुआत अक्टूबर 2025 में ओमान में होने जा रही है. रॉस टेलर जिस नई टीम का हिस्सा बने. वह टीम ग्रुप-3 का हिस्सा है. जो भी 3 टीमें इस टूर्नामेंट में टॉप-3 में रहेगी उन्हें साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई का टिकट मिल जाएगा.
रॉस टेलर का इंटरनेशनल करियर
फॉर्मेट | डेब्यू | आखिरी मैच | मैच | रन | औसत | 100 / 50 | सर्वाधिक स्कोर |
---|---|---|---|---|---|---|---|
टेस्ट | 8 मार्च 2008 बनाम इंग्लैंड | 10 जनवरी 2022 बनाम बांग्लादेश | 112 | 7,683 | 44.66 | 19 / 35 | 290 बनाम ऑस्ट्रेलिया |
ODI | 1 मार्च 2006 बनाम वेस्टइंडीज | 4 अप्रैल 2022 बनाम नीदरलैंड्स | 236 | 8,607 | 47.55 | 21 / 51 | 181* बनाम इंग्लैंड |
T20I | 22 दिसंबर 2006 बनाम श्रीलंका | 7 नवम्बर 2020 बनाम पाकिस्तान | 102 | 1,909 | 26.15 | 0 / 7 | 63 |
कुल (Intl.) | – | – | 450 | 18,199 | – | 40+ शतक / 90+ अर्धशतक | – |
यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा भारत, 16 सदस्यीय टीम का हुआ चयन, 6 फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर