39 की उम्र में दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ओवल टेस्ट से पहले बोर्ड ने बनाया हेड कोच

Published - 28 Jul 2025, 04:48 PM | Updated - 28 Jul 2025, 05:03 PM

39 की उम्र में दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, Oval Test से पहले बोर्ड ने बनाया हेड कोच

इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल टेस्ट (Oval Test) खेला जाना है। इस बीच दूसरे देशों में भी क्रिकेट सीरीज खेली जा रही हैं। कुशल सिल्वा (kaushal silva) की बात करें तो वो अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने विश्व भर में क्रिकेट खेला है. हांगकांग की टीम के जुड़ने के बाद इस टीम का फायदा मिलेगा.

सिल्वा अपनी नई भूमिका में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं. उन्होंने खुद को एक समर्पित विकेटकीपर-सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान स्थापित की. साल 2011 से 2018 के बीच उन्होंने श्रीलंका के लिए 39 टेस्ट खेले हैं. 3 अर्द्धशतक की मदद से 2099 रन बनाए हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 209 मैचों में 13,932 रन बनाए. जिसमें 41 शतक शामिल हैं, जिनमें से 3 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जड़े. साल 2019 में क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से सिल्वा ने श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टीमों को कोचिंग दी. वहीं अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में पहली नियुक्ति मिली है.

कोच बनने पर कुशल सिल्वा की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

हांगकांग की टीम स्तर अन्य टीमों से काफी नीचे हैं. लेकिन, टीम को सही ढंग से गाइड किया जाता तो इससे यह क्रिकेट टीम और बेहतर हो सकती है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इसका एक बड़ा उदाहरण है. उन्हें अनुभवी कोच मिले तो अफगानिस्तान की टीम ने इंटरनेशनल लेवल पर न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को कड़ी चुनौती पेश की.

बता दें कि हांगकांग ने अंतिम टूर्नामें एशिया पैसिफिक क्रिकेट चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में खेला था, जहां खिताबी मुकाबले में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब टीम की नजर एशिया कप 2025 पर होगी. उसके पहले नए कोच कुशल सिल्वा (kaushal silva) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपनी प्लानिंग पर बात की और हांगकांग को कैसे बेहतर टीम बनाया जा सकता है इस पर भी अपनी राय रखी. इस बारे में बात करते सिल्वा ने कहा,

"ध्यान वरिष्ठ टीम में मजबूत कार्य नीति और जीतने की मानसिकता पैदा करने तथा निरंतर विकास के लिए नई प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने पर होगा"

Tagged:

Ind vs Eng Hong Kong cricket team Asia Cup 2025 Hong Kong Oval Test
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर