29 साल की उम्र में इस बल्लेबाज़ ने T20 में बनाए 10 हजार से ज्यादा रन, 4 सेंचुरी-42 फिफ्टी ठोक रचा इतिहास
Published - 10 Dec 2025, 09:52 AM | Updated - 10 Dec 2025, 09:57 AM
Table of Contents
टी20 क्रिकेट (T20) में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश करता है, ऐसे में बल्लेबाज के आउट होने के चांस भी ज्यादा रहते हैं, बेहद कम ही ऐसे बल्लेबाज रहते हैं जो ज्यादा रन बनाते हैं क्योंकि टी20 क्रिकेट में इंपैक्ट ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
लेकिन इसी बीच वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने टी20 (T20) क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं। आखिर कौन है यह खतरनाक बल्लेबाज जिसने T20 क्रिकेट में हंगामा किया है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
T20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने पूरे किए 10 हजार रन
वेस्टइंडीज की टीम के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 (T20) क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए हैं। पूरन इस वक्त आईएल T20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं, और इस लीग में वह एमआई एमिरेट्स की टीम के लिए खेल रहे हैं और रनों का अंबार लगा रहे हैं। इस लीग में एमआई एमिरेट्स की टीम ने शारजाह वॉरियर की टीम को चार रनों से हरा दिया। हालांकि इस मुकाबले में पूरन बल्ले से फ्लॉप रहे और 12 गेंद में सिर्फ पांच ही रन बना सके। लेकिन इसी मुकाबले में पूरन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
पूरन ने छुआ 10 हजार रनों का आंकड़ा
वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के लिए रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन लीग क्रिकेट में वह अभी भी अपने बल्ले से तबाही मचा रहे हैं। इसी बीच शारजाह वॉरियर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पूरन ने दो रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं।
पूरन टी20 क्रिकेट में 10000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले 19वें खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा वह वेस्टइंडीज के तीसरे ऐसे क्रिकेटर बने हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 10000 रन बना लिए हैं, उनसे पहले कायरन पोलार्ड और क्रिस गेल ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
सिर्फ 29 साल की उम्र में पूरन ने लिया रिटायरमेंट
वेस्टइंडीज की टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन की बात की जाए तो बेशक वह टी20 (T20) क्रिकेट और लीग क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। पूरन की बात की जाए तो वह दुनिया भर की लीग में खेलते हैं, आईपीएल में वह कई टीमों के लिए खेल चुके हैं फिलहाल वह लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के लिए खेलते हैं।
निकोलस पूरन की बात की जाए तो उन्होंने टी20 क्रिकेट में कुल 400 पारियां अब तक खेली है और 10000 से ऊपर रन बना दिए हैं। उनके आंकड़ों की बात की जाए तो वह चार शतक और 42 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा 687 छक्के भी वह अपने टी20 करियर में अब तक जड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाने को तैयार, शुभमन गिल के बन सकते हैं डिप्टी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।