पाकिस्तान खिलाड़ी की नन्ही सी जान लड़ रही है जिंदगी और मौत की जंग, शेयर की दिल दहला देने वाली तस्वीर

Published - 08 Jun 2022, 11:15 AM

Asif Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के Asif Afridi की मासूम बेटी इन दिनों अस्पताल में ऐड्मिट है और वो वहां जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। इसी बीच आसिफ ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर दुनियाभर से अपनी बेटी के सलामती के लिए दुआ मांगी है। उनके इस पोस्ट पर उमर गुल, सलमान बट और बिलावल भट्टी ने भी रिएक्ट किया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया था। लेकिन आसिफ को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

Asif Afridi ने दुनियाभर से मांगी अपनी बेटी के सलामती के लिए दुआ

Asif Afridi

आसिफ अफरीदी ( Asif Afridi) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में उनकी नन्ही सी जान लेटी हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर में उनकी बेटी सिर से जुड़े तारों के साथ है, ये तस्वीर दिल दहला देने वाली है। उनकी बेटी बीते कुछ समय से बीमार है और हॉस्पिटल में एडमिट है।

उन्होंने ये पोस्ट शेयर कर दुनियाभर से अपनी बेटी के जल्द से जल्द ठीक हो जाने की दुआ मांगी है। उन्होंने इमोशनल ट्वीट कर लिखा, कृपया आप सभी लोग मेरी बेटी के शीग्र स्वस्थ होने की दुआ करें। अफरीदी के ट्वीट पर उमर गुल और सलमान बट ने रिएक्ट किया और दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने बेटी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।

Asif Afridi को नहीं मिल पाया है वनडे टीम का हिस्सा बनने का मौका '

Asif Afridi

आसिफ अफरीदी आखिरी बार पाकिस्तान में लिस्ट-ए टूर्नामेंट में खैबर के लिए खेले थे और इस दौरन वह बॉलिंग करने में ही सफल रहें। उन्होंने मैचों में लगातार विकेट हासिल लिए। इसके अलावा वह एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे। लेकिन उन्हें विंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला।

आसिफ की बदकिस्मती ये है कि 35 साल के होने के बावजूद उन्हें अभी तक पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है। हम दुआ करते हैं कि आरिफ़ अफरीदी के बेटी जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर वापिस लौट जाए और उन्हें राष्ट्रीय टीम मीन खेलने का मौका जल्दी मिले।