एजबेस्टन में 118 सालों में कोई भी एशियाई टीम नहीं तोड़ पाई यह रिकॉर्ड
Published - 05 Aug 2018, 09:24 AM

एजबेस्टन का मैदान सिर्फ इंग्लैंड के 1000वें टेस्ट में जीत के लिए ही नहीं बल्कि एक ऐसे रिकॉर्ड के लिए भी जाना जाएगा जिसे एशिया की कोई भी टीम अब तक नहीं तोड़ पाई। भारत और इस रिकॉर्ड के बीच मात्र 31 रनों की दूरी रह गई।
बर्मिंघम के मैदान का एक अनोखा रिकॉर्ड
एजबेस्टन के मैदान पर आज तक एक भी एशियाई टीम टेस्ट मैच नहीं जीत पाई हैं। भारत के पास इसे अच्छा मौका अब आएगा या नहीं कोई नहीं जानता। मिडिल आर्डर की लापरवाही से भारत आज एशिया का पहला देश बनने से रह गया जो बर्मिंघम में टेस्ट जीतता।
एशिया महाद्वीप में क्रिकेट जगत में सबसे अधिक टीमें आती हैं। हालही में अफगानिस्तान के जुड़ने से इसकी संख्या बढ़कर 5 हो गई हैं। एशिया के टेस्ट प्लेइंग नेशन्स के नाम हैं " अफगानिस्तान, इंडिया , श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश ।
आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट कर दी इस बात की जानकारी, देखे ट्वीट
No Asian team has won a Test at Edgbaston...the record stays intact. Bowling stood up. Kohli was exceptional. Catching and batting let India down. #EngvInd
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 4, 2018
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा " कोई भी एशियाई टीम अब तक एजबेस्टन में टेस्ट मैच नहीं जीती हैं। रिकॉर्ड वैसा ही रह गया। गेंदबाजो का खेल रहा। कोहली अद्भुत थे। बल्लेबाजी और कैच भारत के हार का कारण बनी।
इस मैदान पर इंग्लैंड से टेस्ट मुकाबलों में भिड़ने वाली पहली टीम थी पाकिस्तान। उस पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 1 इनिंग्स और 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
एजबेस्टन में हारने वाली आखिरी टीम हैं भारत जो की 31 रनों से यह मुकाबला हारी हैं।
कौन सी एशियाई टीम एजबेस्टन में कितनी बार हार का सामना कर चुकी हैं?
पाकिस्तान ने कुल 8 बार इस ग्राउंड पर टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें 5 में हार का सामना करना पड़ा। जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए।
श्रीलंका ने इस मैदान पर दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं और दोनों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं।
भारत ने इस मैदान पर कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें 6 मुकाबलों में भारत को हार मिली और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा।बांग्लादेश और अफगानिस्तान अब तक इस मैदान पर एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाई हैं।
Tagged:
India vs England test series 2018 india vs england 1st test match 2018