भारत की B टीम के लायक भी नहीं रहे ये 3 खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने चयनकर्ता बनते ही निकाल फेंका बाहर

Published - 22 Sep 2023, 11:03 AM

Asian Games 2023: भारत की B टीम के लायक भी नहीं रहे ये 3 खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने चयनकर्ता बनते ही निका...

Asian Games 2023: क्रिकेट के लिहाज से ये समय काफी रोमांचक है. हाल ही में एशिया कप 2023 समाप्त हुआ जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम विजेता बनी है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली जानी है और फिर विश्व कप होना है. इसी बीच में चीन में एशियन गेम्स का भी आयोजन है जिसमें इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है.

भारत के ऐसे तीन क्रिकेटर हैं जिन्हें न ही एशिया कप, न ही ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज और न ही विश्व कप के लिए चुना गया. सबसे निराशाजनक तो ये है कि उन्हें बीसीसीआई ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए भी मौका नहीं दिया. आईए देखते हैं कौन हैं वो तीन अनलकी क्रिकेटर्स...

संजू सैमसन

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. IPL के साथ साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने कई बेहतरीन और विस्फोटक पारियां खेली हैं. टी 20 क्रिकेट का उन्हें लंबा अनुभव है. दो महीने पहले तक उन्हें एशिया कप और विश्व कप 2023 में भारतीय टीम में नंबर 4 के बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन बीसीसीआई ने सैमसन का सपना तोड़ दिया.

एशिया कप और विश्व कप तो छोड़िए उन्हें एशियन गेम्स के लिए भी टीम में नहीं रखा गया है. एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में शामिल तिलक वर्मा और ऋतराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिली लेकिन सैमसन का नाम इस सीरीज से भी नदारद है. ये सैमसन के साथ अन्याय है.

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar (8)
Bhuvneshwar Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से ही किसी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है. जबकि पिछले एक साल में कई तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया ने अलग अलग फॉर्मेट में मौका दिया है. भुवनेश्वर कुमार टी 20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

एशियन गेम्स में क्रिकेट भी टी 20 फॉर्मेट में होना है. ऐसे में एशिया कप और विश्व कप से बाहर भुवी को एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में मौका देकर उनके अनुभव का लाभ उठाया जा सकता था. बता दें कि इस गेंदबाज ने 87 टी 20 में 90 विकेट ले चुके हैं.

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाने वाले अनलकी खिलाड़ियों में एक और बड़ा नाम युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का है. एशिया कप और विश्व कप में जगह नहीं मिलने से निराश युजवेंद्र चहल को एशियन गेम्स में जगह दी जा सकती थी. वे भारतीय टीम के लिए कमाल कर सकते थे और टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते थे. बता दें कि चहल ने अपने करियर में 80 टी 20 मैचों में 96 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 16 साल के लड़के के सामने खौफ में आए मार्कस स्टॉइनिस, गेंदबाजी देख फूले हाथ पांव, खेलने से पहले ही टेक दिए घुटने

ये भी पढ़ें- एस श्रीसंत ने बताया संजू सैमसन का वो काला सच, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह

Tagged:

Asian Games Sanju Samson Asian Games 2023 Yuzvendra Chahal bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.