Asian Games 2023: फैंस को साल के अंत में क्रिकेट का डबल डोज मिलने जा रहा है. एक तरफ जहां एशिया कप और विश्व कप में भारत पाकिस्तान मैच देखने को मिलेंगे. दूसरी तरफ चीन में 23 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के 19वें संस्करण में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेंगे. जिसके शेड्यूल का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार वो दिन अब आई ही गया. जब एशियन गेम्स का शेड्यूल (Schedule) जारी करी दिया गया है.
Asian Games 2023 का शेड्यूल हुआ ऐलान
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का 19वां संस्करण चीन के हांगझू में होने जा रहा है. जो कि टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होना है. इस बार चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम भी हिस्सा लेने जा रही है. जिसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
भारतीय प्रतिशिष्ठ न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक एशियन गेम्स का क्वार्टरफाइनल 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि फाइनल 6 अक्टूबर को सेमीफ़ाइनल और 7 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है.
गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर से है गोल्ड की उम्मीद
बीसीसीआई एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय महिला और पुरुष टीमों का ऐलान पहले ही कर चुका है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई. जबकि पुरुष क्रिकेट टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है.
की घोषणा के बाद, क्रिकेट के लिए एशियाई खेल 2023 का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम सामने आ गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कॉन्टिनेंटल गेम्स में प्रतिस्पर्धा के लिए पुरुष और महिला दोनों टीमों को भेजेगा. क्रिकेट टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगा.
महिलाओं के मैच सबसे पहले 19 सितंबर को शुरू होंगे और 27 सितंबर को समाप्त होंगे. पुरुषों के मैच 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेंगे. ऐसे में हर भारतीय फैंस को दोनों कप्तानों से बड़ी उम्मीदें है कि वह अपने देश तिरंगा लहराते हुए क्रिकेट में गोल्ड हासिल करें.
एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय पुरुष टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (WK).
स्टैंडबाय प्लेयर: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन
एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (सी), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी
यह भी पढ़े: VIDEO: LIVE मैच में ये क्या हो गया! छक्का लगाने के बावजूद अंपायर ने दिया OUT, बल्लेबाज को जाना पड़ा पवेलियन