Asian Games 2023: चीन में चली BCCI की दादागिरी, बिना मैच जीते सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जानिए क्या कहते हैं नियम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Asian Games 2023: चीन में चली BCCI की दादागिरी, बिना मैच जीते सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, जानिए क्या कहते हैं नियम

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन इस समय चीन में किया जा रहा है, जहां आज यानी 21 सितंबर को महिला क्रिकेट का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. पहला मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मलेशिया के बीच खेला गया, जो बारिश के कारण रद्द हो गया. हालांकि, मैच रद्द होने के बाद भी भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया. ऐसे में भारत सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालिफाई हो गया? ऐसे कई सवाल हर किसी के मन में चल रहे होंगे. आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ बताते है

Asian Games 2023 में भारत सीधे बड़े मुकाबले खेलेगा

Asian Games 2023: Indian Women Cricket Team Asian Games 2023: Indian Women Cricket Team

मालूम हो कि एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में 2014 के बाद दूसरी बार क्रिकेट खेला जा रहा है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है. ऐसा समय जब भारत जैसी बड़ी क्रिकेट टीम, जिसका आईसीसी रैंकिंग में काफी अच्छा स्थान है.

भारत की महिला टीम 263 रेटिंग के साथ आईसीसी टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर है. आईसीसी में अपनी बेहतरीन रैंकिंग के कारण भारत से इस टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के सीधे मैच खेले रहा हैं. आपको बता दें कि भारत के अलावा पाकिस्तान की टीम भी टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेलेगी.

नियम क्या कहते हैं?

publive-image

इसके अलावा एशियन गेम्स 2023 के नियमों के अनुसार, यदि कोई क्रिकेट मैच मौसम संबंधी चिंताओं या किसी अन्य कारण से रद्द या रद्द कर दिया जाता है तो उच्च रेटिंग वाली टीम अगले दौर में पहुंच जाएगी. सीडिंग आईसीसी रैंकिंग पर निर्भर करती है. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारत की महिलाएं चौथे स्थान पर हैं, जबकि मलेशिया 27वें स्थान पर है.

दरअसल, आईसीसी महिला क्रिकेट में अपनी रैंकिंग के कारण भारत 19वें एशियाई खेलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त है. अगर उनका सेमीफाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो वे फिर से फाइनल में पहुंच जाएंगे

ये भी पढ़ें:  भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले कोर्ट में हुई इस खिलाड़ी की पेशी, जल्द हो सकता गिरफ्तार

Asian Games 2023 में भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की

publive-image

इस वजह से आज जब भारत महिला और मलेशिया महिला के बीच मैच रद्द हुआ तो भारत को एक अंक मिल गया. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने अब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023)मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए शेफाली वर्मा ने तूफानी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 39 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने भी विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 47 रन और ऋचा घोष ने 7 गेंदों में 21 रन बनाए. भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: नंबर-1 गेंदबाज बनने पर फूट-फूट कर रोए मोहम्मद सिराज, पिता को याद कर कही दिल छू लेने वाली बात

bcci team india Asian Games 2023