भारतीय टीम चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए तैयार है। 19वें एशियाई खेलों में क्रिकेट का भी आयोजन किया जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरुष और महिला टीम को अनुमति दे दी है। वहीं, बीसीसीआई ने 14 जुलाई को एशियाड (Asian Games 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। नव मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम में कई युवा गेंदबाज़ों को मौका दिया। आईपीएल 2023 में विस्फोटक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हो गए। लेकिन इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने ऐसा गेंदबाज़ों को नजरअंदाज कर दिया जो 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने का दम रखता है। इनकी तेजतर्रार गेंदबाजी विपक्षी टीम के लिए काल साबित होती है।
इसके बावजूद इनका चयन एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए रवाना होने वाली भारतीय टीम बी में भी नहीं सका। हम आपको इस रिपोर्ट में ऐसे ही तीन गेंदबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको अजीत अगरकर ने टीम इंडिया बी में जगह देने के लायक भी नहीं समझा।
Asian Games 2023 में जगह नहीं बना सके ये गेंदबाजी
आकाश मधवाल
इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर हर साल खिलाड़ियों को धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। कुछ खिलाड़ी अपनी परफ़ॉर्मेंस से भारतीय चयनकर्ताओं को इतना प्रभावित कर देते हैं कि उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं सिलेक्टर्स का दिल जीतने में नाकाम रह जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं तेज गेंदबाज आकाश मधवाल। आईपीएल 2023 में आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियन का प्रतिनिधित्व किया और खूब तबाही मचाई। उनकी गेंदबाजी ने मैदान पर जमकर कहर बरपाया।
आकाश मधवाल (Akash Madhwal) की गेंदबाजी को देखने के बाद उनकी तुलना भारतीय सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह से की जाने लगे। जिसके चलते वह रातोंरात स्टार बन गए। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया के सिलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। दरअसल, बीसीसीआई ने उन्हें सितंबर में खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं दी है। बोर्ड के इस फैसले से फैंस भी काफी निराश नजर आए।
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स के लिए BCCI ने रवाना की घटिया 15 सदस्यीय टीम, प्लेट में रखकर दी पाकिस्तान को जीत