150 की रफ्तार वाले इन 3 गेंदबाजों के दुश्मन बने अजीत अगरकर, भारत की B टीम में खेलने के भी नहीं समझा लायक

Published - 15 Jul 2023, 10:26 AM

Asian Games 2023: 150 की रफ्तार वाले इन 3 गेंदबाजों के दुश्मन बने अजीत अगरकर, भारत की B टीम में खेलन...

भारतीय टीम चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए तैयार है। 19वें एशियाई खेलों में क्रिकेट का भी आयोजन किया जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरुष और महिला टीम को अनुमति दे दी है। वहीं, बीसीसीआई ने 14 जुलाई को एशियाड (Asian Games 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। नव मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम में कई युवा गेंदबाज़ों को मौका दिया। आईपीएल 2023 में विस्फोटक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हो गए। लेकिन इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने ऐसा गेंदबाज़ों को नजरअंदाज कर दिया जो 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने का दम रखता है। इनकी तेजतर्रार गेंदबाजी विपक्षी टीम के लिए काल साबित होती है।

इसके बावजूद इनका चयन एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए रवाना होने वाली भारतीय टीम बी में भी नहीं सका। हम आपको इस रिपोर्ट में ऐसे ही तीन गेंदबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको अजीत अगरकर ने टीम इंडिया बी में जगह देने के लायक भी नहीं समझा।

Asian Games 2023 में जगह नहीं बना सके ये गेंदबाजी

आकाश मधवाल

Aakash Madhwal

इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर हर साल खिलाड़ियों को धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। कुछ खिलाड़ी अपनी परफ़ॉर्मेंस से भारतीय चयनकर्ताओं को इतना प्रभावित कर देते हैं कि उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं सिलेक्टर्स का दिल जीतने में नाकाम रह जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं तेज गेंदबाज आकाश मधवाल। आईपीएल 2023 में आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियन का प्रतिनिधित्व किया और खूब तबाही मचाई। उनकी गेंदबाजी ने मैदान पर जमकर कहर बरपाया।

आकाश मधवाल (Akash Madhwal) की गेंदबाजी को देखने के बाद उनकी तुलना भारतीय सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह से की जाने लगे। जिसके चलते वह रातोंरात स्टार बन गए। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया के सिलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। दरअसल, बीसीसीआई ने उन्हें सितंबर में खेले जाने वाले एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं दी है। बोर्ड के इस फैसले से फैंस भी काफी निराश नजर आए।

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स के लिए BCCI ने रवाना की घटिया 15 सदस्यीय टीम, प्लेट में रखकर दी पाकिस्तान को जीत

मोहसिन खान

Mohsin Khan

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए मेंस क्रिकेट टीम में मोहसिन खान (Mohsin Khan) का चयन नहीं किया है। मोहसिन खान का आईपीएल प्रदर्शन देखने के बाद कहा जा रहा था कि वह एशियाई खेलों का हिस्सा बन सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बोर्ड ने उन्हें 15 सदस्यीय टीम में नजरअंदाज किया। हालांकि, कई युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

वैसे तो मोहसिन खान भारतीय टीम के लिए अब तक डेब्यू नहीं कर सके हैं मगर घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच और 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः दो और 26 विकेट झटकाई है। घरेलू टी20 के 40 मुकाबलों में 25 वर्षीय गेंदबाज ने शिरकत की है। इनमें उन्होंने 50 विकेट निकाली है। वहीं, 14 आईपीएल के मैच में उनके खाते में 17 विकेट दर्ज है।

हर्षित राणा

Harshit rana

युवा भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका में इमर्जिंग एशिया कप 2023 खेल रही है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ए विदेश रवाना हुई है। अब तक इसमें भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इसी बीच तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचाया और फैंस का दिल जीता। उन्होंने यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।

हर्षित राणा के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा था कि वह एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का हिस्सा बन सकते हैं। दरअसल, हर्षित राणा की गेंदबाजी के दम पर भारत ए टीम ने यूएई को विदेश सरजमीन पर कड़ी शिकस्त दी। हालांकि, इसके बाद वह भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सके और एशियाड में जगह बनाने में नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 के लिए BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान, तो रिंकू समेत 10 युवाओं की चमकी किस्मत

Tagged:

mohsin khan Asian Games 2023 indian cricket team harshit rana Akash Madhwal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.